BADMER NEWS 5-5 हजार रूपये के वांछित दो ईनामी अपराधीयो को गिरफ्तार करने में सफलता
![]() |
Success-in-arresting-two-wanted-criminals-carrying-reward-of-Rs-5000-each |
BADMER NEWS 5-5 हजार रूपये के वांछित दो ईनामी अपराधीयो को गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर ( 14 जुलाई 2023 ) BADMER NEWS जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी वृत्त चौहटन के सुरपविजन में श्री हंसाराम चौधरी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस टीम द्वारा पिस्टल से फायर कर अपहरण व मारपीट करने के एक वर्ष से अधिक अवधि से फरार पांच-पांच हजार रूपये के वांछित दो ईनामी आरोपीयो पुखराज व सुरेश को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण :-
दिनांक 04.06.2022 को पुलिस थाना सेडवा के सोमारडी गांव मे पीडित मांगाराम विश्नोई घर मे अनाधिकृत प्रवेश कर पिस्टल से फायर कर मांगाराम का अपहरण कर मारपीट कर सुनसान जगह पर फेकना वगैरा पर प्रकरण दर्ज किया गया।
कार्यवाही पुलिस:-
वांछित आरोपीयो गिरफतारी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री हंसाराम चौधरी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सेडवा मय पुलिस टीम द्वारा भरसक प्रयासो के भी गिरफ्तारी नहीं होने पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित किया गया।
पुलिस टीम द्वारा मुलजिमानो के छुपने के स्थानो पर लगातार दबिश देकर आसुचना संकलन करते हुए सरहद गांधव मे दबिश देकर के पांच-पांच हजार रूपये के वांछित ईनामी आरोपीगण 01. पुखराज उर्फ मिस्तरी पुत्र मोहनलाल जाति विश्नोई निवासी वरणवा पुलिस थाना सरवाना जिला जालौर 02. सुरेश पुत्र बाबुलाल जाति विश्नोई निवासी वरणवा पुलिस थाना सरवाना जिला जालौर को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की गई। इसी प्रकरण मे पुर्व में चार आरोपीयो को गिरफतार किया जा चुका है।
पुलिस टीम -
1. श्री हंसाराम चौधरी नि पु थानाधिकारी पुलिस थाना सेडवा
2. श्री सांवलाराम हैडकानि 988 पुलिस थाना सेडवा 3. श्री गंगाराम कानि 1470 पुलिस थाना सेडवा
4. श्री मोहनलाल कानि 1426 पुलिस थाना सेडवा 5. श्री प्रेमसुख डा. कानि 1356 पुलिस थाना सेडवा
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें