BADMER NEWS 2 दिवसीय विशेष अभियान, तहत 75 प्रकरण दर्ज करने में सफलता, 353 हिस्ट्रीशीट चैक कर रेकर्ड किया अपडेट
![]() |
Success-in-registering-75-cases-under-2-day-special-campaign-353-history-sheets-checked-and-recorded-updates |
BADMER NEWS 2 दिवसीय विशेष अभियान, तहत 75 प्रकरण दर्ज करने में सफलता, 353 हिस्ट्रीशीट चैक कर रेकर्ड किया अपडेट
बाड़मेर ( 7 जुलाई 2023 ) BADMER NEWS दो दिवसीय विशेष अभियान दिनांक 05 व 06.07.23 को चलाया गया। जिसमें अभियान में लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत आबकारी अधिनियम के 51 प्रकरण, एनडीपीएस एक्ट का 1 प्रकरण, जुआ अधिनियम के 4 प्रकरण, धुम्रपान अधिनियम के 15 प्रकरण व ध्वनि अधिनियम के 4 प्रकरण इस प्रकार कुल 75 प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की गई।
अभियान के दौरान 353 हिस्ट्रीशीट को चैक कर उनका रेकर्ड अपडेट किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर के निर्देशानुसार जिले मे संगठित अपराधियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दो दिवसीय विशेष अभियान दिनांक 05 व 06.07.23 को चलाया गया।
इस अभियान में लोकल एवं स्पेशल एक्ट में कार्यवाही करने, हिस्ट्रीशीट अपराधियों की चैकिग कर हिस्ट्रीशीट पत्रावलियां अपडेट करने के निर्देश दिये गये तथा अभियान के दौरान वृताधिकारीगण को अपने वृत थानों में केम्प कर कार्यवाही की मोनिटरिंग करने व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण को जिला मुख्यालय के थानो में कैंप कर कार्यवाही का पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिये गये।
जिस पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारीगण द्वारा थानों पर कैंप किया जाकर अपने सुपरविजन में कार्यवाही को अंजाम दिया जिसमें जिले के समस्त थानाधिकारीगण द्वारा भरषक प्रयास करते हुए l
दो दिवसीय अभियान में लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत आबकारी अधिनियम के 51 प्रकरण, एनडीपीएस एक्ट का 1 प्रकरण, जुआ अधिनियम के 4 प्रकरण, धुम्रपान अधिनियम के 15 प्रकरण व ध्वनि अधिनियम के 4 प्रकरण इस प्रकार कुल 75 प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की गई। अभियान के दौरान 353 हिस्ट्रीशीट को चैक कर उनका रेकर्ड अपडेट किया गया।
अभियान के दौरान पुलिस कार्यवाही
आबकारी अधिनियम में कार्यवाही :- विशेष अभियान में आबकारी अधिनियम के तहत 51 प्रकरण दर्ज किये जाकर 1883 पव्वे देशी शराब, 154 पव्वे अंग्रेजी शराब, 136 बोतल बीयर व 33 बोतल हथकडी शराब जब्त करने में सफलता हासिल की गई।
एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही :-
विशेष अभियान में एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 प्रकरण दर्ज किया जाकर 11 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता हासिल की गई।
जुआ अधिनियम :-
जुआ अधिनियम के 4 प्रकरण दर्ज किये जाकर 3325 रूपये जुआ राशी जब्त करने में सफलता हासिल की गई।
धुम्रपान अधिनियम :-
स्कुल/कॉलेज के आस पास 100 मीटर परिधि में धुम्रपान सामग्री बेचने वालो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 15 प्रकरण दर्ज कर धुम्रपान सामग्री जब्त की गई।
ध्वनि अधिनियम -
ध्वनि प्रतिबधिंत क्षैत्र में जोर जोर से ध्वनि उपकरण बजाकर ध्वनि प्रदुषण करते पाये जाने पर कार्यवाही करते हुए 4 प्रकरण दर्ज किये जाकर ध्वनि उपकरण जब्त किये गये।
हिस्ट्रीशीट चैकिंग :-
विशेष अभियान के दौरान 353 हिस्ट्रीशीट को चैक किया जाकर रेकर्ड अपडेट किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें