JALORE NEWS तीर्थ की भूमि मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती -जैनाचार्य
![]() |
The-land-of-pilgrimage-paves-the-way-for-salvation-Jainacharya |
JALORE NEWS तीर्थ की भूमि मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती -जैनाचार्य
जालोर ( 26 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS श्री नन्दीश्वर द्वीप जैन तीर्थ में आयोजित हो रहे आध्यात्मिक चातुर्मास के तहत बुधवार कोआचार्य श्री विजय हार्दिक रत्न सूरिश्वर ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि धर्म को तर्कों का विषय नहीं है।यह वाद-विवाद का विषय भी नहीं है।
आध्यात्मिक चातुर्मास के मीडिया प्रभारी हीराचंद भंडारी ने बताया कि आचार्य श्री कहा कि तीर्थों से हमें भक्ति का अद्भुत वातावरण मिलता है। तीर्थाटन हमें प्रेरणा देते हैं। किसी कार्य की सिद्धि में वातावरण का बडा महत्व है । वातावरण अनुकूल हो तो धर्म आराधना एवं भक्ति सहज एवं सरल हो जाती है। स्वयं आदिनाथ भगवान भरत महाराजा कों तीर्थ यात्रा द्वारा अपने जीवन का कल्याण करने की प्रेरणा देते हैं। तीर्थ यात्रा का महत्व हर धर्म में है।और पदयात्रा द्वारा तीर्थ करने से पुण्य कई गुना बढ़ जाता है। हमें शुद्ध भाव से भक्ति स्वरूप तीर्थ की स्पर्शना करनी चाहिए। इससे आत्मा का कल्याण होता है
मुनि श्री शुभ मंगल विजय जी ने कहा कि प्रभु ने जो धर्म बताया है यदि वो धर्म हमारे भीतर स्थिर हो जायेगा तो मन की सारी हलचल स्वत:ही रुक जायेगी। भावों का अनन्य समर्पण हमें भक्ति मार्ग में आगे बढ़ाता है। हमें दुर्लभ मनुष्य जीवन मिला है इसलिए अधिक से अधिक भगवान की भक्ति करनी चाहिए।
आचार्य श्री ने मूर्ति पूजा के विषय में कहा कि आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर से जिस तरह से एक कागज मुद्रा का रूप धारण कर लेता है।मंत्रोच्चार से विवाह की रस्म पूर्ण हो जाती है।तो एक पत्थर को मंत्र के द्वारा पूजनीय क्यों नहीं बनाया जा सकता धर्मसभा में सोनु सोलंकी, सुखी कांनूगा, विमला भण्डारी, अंकी मुणोत, उकी सोलंकी , मधु भण्डारी, महेन्द्र जैन, मांगीलाल पारख, ललीत भण्डारी, विधिकारक अरविन्द गुरूजी, मुकेशकुमार मुथा इत्यादि जैन समाज के सैकडो श्रावक व श्राविकाएँ मौजूद थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें