JALORE NEWS तंबाकू मुक्त समाज निर्माण में युवा वर्ग की भूमिका अहम
![]() |
The-role-of-youth-is-important-in-building-a-tobacco-free-society |
JALORE NEWS तंबाकू मुक्त समाज निर्माण में युवा वर्ग की भूमिका अहम
जालोर ( 24 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS आज तंबाकू युक्त पदार्थों के सेवन करने से न केवल युवाओं का स्वास्थ्य खराब हो रहा है बल्कि वह अपने भविष्य और जिंदगी को भी बर्बाद कर रहे हैं यह बात व्याख्याता दशरथ सिंह मंडलावत ने कही! श्रीमान जिला कलेक्टर के निर्देश पर टोबैको फ्री यूथ कैंपेन प्रतियोगिता नाजू देवी पारसमल सालेचा उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा गांव में आयोजित की गई !
कार्यक्रम में सीनियर नर्सिंग अधिकारी भीमराज चौधरी ने तंबाकू के सेवन से मानव स्वास्थ्य पर होने वाले हानिकारक परिणामों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी और तंबाकू से युक्त पदार्थों के सेवन करने से दूरी बनाए रखने की सलाह दी!
इस अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें किरण कंवर कक्षा 12 प्रथम स्थान पर अनुराधा द्वितीय स्थान गुड़िया व नव्या तृतीय स्थान पर रही कार्यक्रम का संचालन लादूराम बिश्नोई एवं आनंद कुमार ने किया !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें