RANIWADA NEWS आबकारी एक्ट में प्रकरण पंजिबंद्ध कर अभियुक्त 5 को गिरफ्तार किया
5-accused-arrested-after-registering-a-case-in-the-Excise-Act |
RANIWADA NEWS आबकारी एक्ट में प्रकरण पंजिबंद्ध कर अभियुक्त 5 को गिरफ्तार किया
सांचौर ( 13 अगस्त 2023 ) RANIWADA NEWS पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे हार्डकोर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेश अभियान के सम्बंध में श्री सागर पुलिस अधीक्षक जिला सांचोर के निर्देशन में श्री पुष्पेन्द्र वर्मा वृताधिकारी वृत रानीवाड़ा के सुपरविजन एवं श्री मोहनलाल गर्ग थानाधिकारी रानीवाड़ा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की जाकर दिनांक 12:08.2023 को अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जाकर 05 गिरफ्तारी वारंटी, एक प्रकरण आबकारी अधिनियम में दर्ज कर एक मुलजिम को गिरफ्तार कर कुल 06 मुलजिमानो को गिरफतार किया गया।
गिरफ्तारी वारंटो मे गिरफतार अभियुक्त :-
1. भंवराराम पुत्र उगनाराम जाति लुहार उम्र 32 साल निवासी पुरोहित निवासी सेवाडिया पु. थाना रानीवाड़ा
2. जितेन्द्र पुत्र बाबुजी जाति लुहार उम्र 35 साल निवासी रानीवाडा कला पुलिस थाना रानीवाडा
3. चेतन पुत्र जयन्तिलाल जाति भील उम्र 19 साल निवासी रानीवाडा कला पुलिस थाना रानीवाडा
4. रामचन्द्र पुत्र शकराराम जाति भील उम्र 22 साल निवासी रानीवाडा कला पुलिस थाना रानीवाडा 5. राजु पुत्र रडमाजी जाति भील उम्र 20 साल निवासी रानीवाडा कल्ला पुलिस थाना रानीवाडा
आबकारी एक्ट में गिरफतार अभियुक्त :-
1. श्री अनवर भाई पुत्र बक्सुभाई उम्र 50 साल जाति मोरासी निवासी धानेरा पीएस धानेरा जिला बनासकांठा गुजरात हाल भाटों का वास रानोवाडा पुलिस थाना रानीवाडा जिला-जालोर को मुकदमा नं. 187 दिनांक 12.
08.2023 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम मात्रा 02 लीटर हथकढी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम -
01 श्री मोहनलाल गर्ग थानाधिकारी रानीवाड़ा,
02. श्री हुसैन खांन सानिए
03 श्री बजाराम कानि 412,
04. श्री डूंगराराम हैड कानि0 481
05. श्री शिवजीतसित हैडकानि 517,
06. श्री सुमेरसिंह हैड कानि0 चालक 86
07. श्री हरिराम हैडकानि 569
08 श्री सुखराम कानि. 1040
09. श्री भेराराम कानि 1124
10. श्री राजेश कुमार कानि 894,
11. श्री नरेन्द्र कुमार कानि 348,
12 श्री सोहनलाल कानि 547,
13 श्री पारसाराम कानि 826
14. श्री नानगराम कानि. 944
15 श्री हस्तीमल कानि 842
16. श्री नाराम कानि 1130.
17. श्री कालूराम कानि 87,
18. श्री भरत कुमार कानि 977,
19. श्री जगदीश कुमार कानि 822,
23 श्री जतन पंवार कानि 166,
21. ओ जगदीश कुमार कानि 373
22. श्री लाखाराम कानि 1098 पुलिस थाना रानीवाड़ा।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें