BHINMAL NEWS भाविप प्रान्तीय प्रतियोगिता संयोजक बने अमृतलाल
![]() |
Amrutlal-became-BVP-provincial-competition-coordinator |
BHINMAL NEWS भाविप प्रान्तीय प्रतियोगिता संयोजक बने अमृतलाल
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 26 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा की कार्यकारिणी की बैठक कृष्णा हॉस्पिटल में आयोजित की गई ।
बैठक का आगाज माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । उक्त बैठक प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा, प्रान्तीय उपाध्यक्ष पदमाराम चौधरी, प्रान्तीय संगठन सचिव गिरीश लोढ़ा के मार्गदर्शन में आहूत हुई । स्वागत उद्बोधन शाखा अध्यक्ष डॉ अक्षय बोहरा द्वारा दिया गया । शाखा प्रतिवेदन जितेन्द्र सोनगरा ने रखा । आय व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष राजेंद्र छाजेड़ ने पेश किया । बैठक में शाखा स्तरीय भारत को जानो लिखित परीक्षा विद्यालय स्तर की 16 सितम्बर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया । प्रान्त स्तरीय भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता 8 अक्टूबर को स्थानीय शाखा के आतिथ्य में करने का निर्णय लिया गया ।
भारत को जानो प्रान्तीय स्तर की प्रतियोगिता का संयोजक अमृतलाल ङी प्रजापत को बनाया गया ।
बैठक में प्रान्तीय प्रभारी डॉ प्रेमराज परमार, अमृतलाल डी प्रजापत, संजीव माथुर, विवेकानंद बिस्सा, राजेंद्र छाजेड़, अशोक धारीवाल, डॉक्टर रोहित परमार, कन्हैयालाल खण्डेलवाल, महेन्द शर्मा, भरत अग्रवाल, सुरेश पारीख, दिनेश जालोरी, जितेन्द्र सोनगरा सहित कई सदस्यों की उपस्थिति रही ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें