मुख्यमंत्री ने किया अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ:राशन की दुकानों से हर महीने लाभार्थियों को निशुल्क मिलेगा फूड पैकेट
![]() |
Chief-Minister-launched-Annapurna-Food-Packet-Scheme |
मुख्यमंत्री ने किया अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ:राशन की दुकानों से हर महीने लाभार्थियों को निशुल्क मिलेगा फूड पैकेट
भीनमाल ( 16 अगस्त 2023 ) शहर के विकाश भवन में योजना का उपखण्ड स्तरीय आयोजन हुआ। एनएफएसए से जुड़े परिवारों को फूड पैकेट किट का वितरण किया गया। वीसी के जरिए भीनमाल उपखण्ड अधिकारी, जनप्रतिनिधि और लाभार्थी परिवार भी कार्यक्रम से जुड़े। भीनमाल शहर के विकास भवन में आयोजित उपखण्ड स्तरीय समारोह में भीनमाल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती विमला बोहरा
दिव्यांश सिंह IAS उपखण्ड अधिकारी, प्रकाश डूडी अधिशासी अधिकारी, तहसीलदार रामसिंह राव विमला बोहरा पालिका अध्यक्ष, चुन्नाराम विश्नोई खण्ड विकास अधिकारी, भरत देवड़ा सहायक अभियंता वरदाराम देवासी प्रवक्ता राशन डीलर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी जन प्रतिनिधि और शहर वासी वह योजनाओं से जुड़े लाभार्थि
शामिल हुए। खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े जालोर जिले में 2 लाख 61 हजार 118 एनएफएसए परिवार योजना से लाभान्वित होंगे। योजना के शुभारंभ के साथ ही लोगों को इस योजना का फायदा मिलना शुरू हो गया। उपखण्ड अधिकारी दिव्यांश सिंह ने समारोह में शामिल लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा की सीएम अशोक गहलोत ने प्रत्येक वर्ग को कुछ न कुछ देने का काम किया है। ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष विमला बोहरा ने आमजन से फिर से अशोक गहलोत को सीएम बनाने का आह्वान किया।
योजना के शुभारंभ के बाद उपखण्ड अधिकारी दिव्यांश सिंह IAS और अधिशासी अधिकारी प्रकाश डूडी नगर पालिका अध्यक्ष विमला बोहरा ने लाभार्थियों में अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरित किए। यहां उपखण्ड अधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज इस योजना का विधिवत शुभारंभ हुआ है। आगामी दिवसों में सभी लाभार्थियों को संबंधित उचित मूल्य की दुकानों पर यह फूड पैकेट उपलब्ध हो सकेंगे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें