मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित, शहीद स्मारक पर 101 दीपक हुए प्रज्वलित
![]() |
Deep-donation-program-organized-by-Yuva-Morcha |
युवा मोर्चा द्वारा दीप दीन कार्यक्रम का हुआ आयोजन - Deep donation program organized by Yuva Morcha
जालोर ( 14 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महापुरुष वंदन, पौधारोपण, पदयात्रा वाहन रैली है, भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा संपूर्ण जिले में मंडल स्तर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत संयोजक एवं सहसंयोजओं की नियुक्ति कर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।।।
नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप भट्ट के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में नगर मंडल महामंत्री धीराराम चौधरी ने बताया कि जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ,भाजयुमो जिला अध्यक्ष गजेंद्रसिंह सिसोदिया नगर अध्यक्ष सुरेश सोलंकी के आतिथ्य में सर्वप्रथम शहीदों को माला पहना कर वह पुष्पों से श्रद्धांजलि देकर 101 दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।।।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि मेरी माटी, मेरा देश’ पहल भारत की आजादी के 77वें वर्ष को मनाने के लिए एक अभिनव और रचनात्मक दृष्टिकोण है। हमें इसमें भाग लेकर और अपनी देशभक्ति दिखाकर इस आयोजन को सफल बनाना चाहिए।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पूरे जिले में कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान का तहत चल रही गतिविधियों में भाग लेकर सभी को देशभक्ति और अपने देश के प्रति प्रेम की भावना पैदा करना है। विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों को एक साथ लाने और आपसी समझ को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियाँ आयोजित की जानी हैं। यह अभियान उन नायकों का सम्मान करता है जिन पर आज़ादी की लड़ाई के दौरान ज़्यादा ध्यान नहीं दिया गया और उन “वीरों” को श्रद्धांजलि दी जाती है जो हमारे देश की रक्षा करते हैं।
इस दौरान सोशल मीडिया जिला संयोजक, चंद्रकांत सुंदेशा, जिला कार्यालय मंत्री डिंपलसिंह , जिला कोषाध्यक्ष हेमेंद्रसिंह बगेड़िया, मंडल अध्यक्ष दिलीप भट्ट, उम्मेदाबाद मंडल अध्यक्ष जोगाराम पटेल, लालसिंह गोविंदला, महामंत्री धीराराम चौधरी, उपाध्यक्ष धर्मपुरी एवं खेतसिंह राजपुरोहित, मंत्री यूवानसिंह , राजवीरसिंह, मीडिया प्रभारी भानु प्रतापसिंह , मंडल महामंत्री रतन सुथार, संजय बोराणा, पार्षद दिनेश बारोट, नंदू सोनी, प्रकाश सोनी, जीतू सोनी ,सुरेश जैन सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें