SANCHORE NEWS लक्ष्मण देवासी की हत्या को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग देवासी समाज बैठा धरने पर
Devasi-Samaj-sat-on-dharna-demanding-the-arrest-of-the-accused |
SANCHORE NEWS लक्ष्मण देवासी की हत्या को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग देवासी समाज बैठा धरने पर
जालौर ( 8 अगस्त 2023 ) SANCHORE NEWS नवगठित सांचौर जिला मुख्यालय पर सोमवार की शाम को शराब कारोबारी लक्ष्मण देवासी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. जिसके बाद भारतमाला परियोजना के तहत बने एक्सप्रेस वे की तरफ होते हुए बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक सुराग नहीं मिला.
जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 68 पर गुजरात की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर शराब कारोबारी लक्ष्मण देवासी निवासी नागोलडी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में भानेज रमेश के साथ जा रहा था. इस चौराहे से तीन सौ मीटर आगे जाने के दौरान पीछे से फॉर्च्यूनर ने ओवरटेक करते हुए उसका रास्ता रोका. जिसके बाद गाड़ी से उतरे तीन लोगों ने कारोबारी पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. करीबन 25 सेकेंड तक फायरिंग करने के दौरान लक्ष्मण देवासी की गाड़ी चलाने वाले युवक रमेश ने गाड़ी को बैक दौड़ाया. जिसके बाद आरोपी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए.
वहीं देवासी की गाड़ी चलाने वाला युवक गंभीर घायल लक्ष्मण को निजी अस्पताल लेकर गया. जहां पर चिकित्सकों ने देवासी को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को राजकीय अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है. वहीं घटना के बाद जालोर एडिशनल एसपी रामेश्वर मेघवाल, सांचौर डीवाईएसपी मांगी लाल राठौड़, रानीवाड़ा डीवाईएसपी पुष्पेंद्र वर्मा, आरपीएस हिमांशु सहित आसपास के कई थानों का पुलिस जाब्ते को सांचौर अस्पताल के बाहर लगाया गया है. पुलिस के आलाधिकारी परिजनों से वार्ता कर रहे हैं. लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम को लेकर सहमति नहीं बनी है.
एक हजार से ज्यादा लोग हुए एकत्रित :
लक्ष्मण देवासी की हत्या के बाद देवासी समाज में भारी आक्रोश है. अस्पताल की मॉर्चरी के बाहर एक हजार से ज्यादा लोग एकत्रित हो गए हैं. हालांकि पुलिस ने जगह जगह नाकाबंदी की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौका मुआयना किया गया है. क्षतिग्रस्त गाड़ी को थाना लाया गया और शव को राजकीय अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं हमलावरों की तलाश के लिए सांचौर सहित पड़ोसी जिलों में नाकाबंदी करवाई गई है।
30 सेकंड में की 10 राउंड फायरिंग
जानकारी के अनुसार शराब कारोबारी लक्ष्मण देवासी इंदिरा काॅलोनी स्थित अपने घर से सरेंडर करने के लिए गुजरात जा रहा था। इस बीच लग्जरी गाड़ी में सवार होकर बदमाशों ने 30 सेकंड में 10 राउंड फायरिंग की। इस मामले में पुलिस संदिग्ध आरोपी की तलाश कर रही है। बता दें कि देवासी पर गुजरात में करीब 50 से ज्यादा मामले दर्ज है। अहमदाबाद पुलिस ने 4 दिन पहले उनके पार्टनर को सिरोही से गिरफ्तार किया था। वहीं उनकी हत्या के बाद देवासी समाज के हजारों लोग अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए।
हत्या के विरोध में आज बाजार बंद
वहीं मामले में सांचैर डीएसपी मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि क्षतिग्रस्त गाड़ी को थाने में रखवाकर शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए राजकीय अस्पताल में भिजवाया गया है। हमले के बाद बदमाश बाईपास होते हुए एक्सप्रेस वे की तरफ भाग गए। डीएसपी ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए पड़ोसी जिलों में नाकेबंदी करवाई गई है।
वहीं उनकी हत्या के बाद देवासी समाज के हजरों लोग अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए। इस दौरान जालोर के एडिशनल एसपी ने वहां मौजूद लोगों से पोस्टमाॅर्टम के सहमति बनाने की समझाइश की, लेकिन सहमति नहीं बनी। देवासी की हत्या के बाद आज सांचैर में 10 हजार से ज्यादा लोगों के जुटने का अनुमान है। वहीं व्यापार मंडल ने आज व्यापार बंद रखने का आह्वान किया है।
22 घंटे बाद, पोस्टमार्टम को लेकर बनी सहमति
करीब 22 घंटे बाद शाम करीब 4:30 बजे प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बनी। परिजन शव लेने को राजी हुए। अब परिजन शव को लेकर नागोल्डी गांव के लिए रवाना हुए। गांव में ही अंतिम संस्कार की तैयारी की गई है।
बता दें कि, देवासी की हत्या के बाद शव को राजकीय अस्पताल में रखवा दिया गया था। करीब 7.30 देवासी समाज के दो हजार से ज्यादा लोग एसडीएम ऑफिस के बाहर देर रात को एकत्रित हो गए थे। देर रात तक कांग्रेस नेता रतन देवासी, राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई, भाजपा नेता दानाराम चौधरी भी अस्पताल पहुंच गए थे। इस दौरान जालोर के एडिशनल एसपी रामेश्वर लाल मेघवाल ने परिजनों से पोस्टमार्टम के लिए समझाइश की थी, लेकिन कल से परिजन धरने पर डटे रहे थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
नि शब्द
जवाब देंहटाएं