BHINMAL NEWS पैदल यात्रियों के लिए नि:शुल्क राम रसोडे का किया शुभारंभ
![]() |
Private-villa-operators-presented-an-amount-of-Rs-121000-to-the-wife-of-the-deceased-Pukhraj |
BHINMAL NEWS पैदल यात्रियों के लिए नि:शुल्क राम रसोडे का किया शुभारंभ
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 3 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS बाबा रामदेव पैदल यात्री सेवा हेतु नि:शुल्क राम रसोडा का शुभारम्भ गुरुवार को गायत्री मंदिर रोड मोदी मेवा मार्ट के पास किया गया l
रामरसोडे के आयोजक फूलचंद कैटर्स ने बताया कि उक्त राम रसोडे में बाबा रामदेव के दर्शनार्थ पैदल यात्रियों के लिए नि:शुल्क चाय, नाश्ता, भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था एक महीने तक लगातार रहेगी l
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस दौरान नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी प्रकाश डूड़ी, पालिका उपाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष पारस मोदी, भँवरलाल जैन, विकास जैन, रणछोड़ पुरोहित, संजय, संजीव अग्रवाल, देवाराम विश्नोई, सतु कंदोई, हीरालाल माली, रमेश दवे, धनराज कंदोई, महेंद्र सहित कई नगरवासी उपस्थित रहे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें