JALORE NEWS हिन्दु सेवा समिति द्वारा नगर में परिक्रमा को लेकर आने के लिए निमंत्रण दिया
Hindu-Seva-Samiti-invited-to-take-parikrama-in-the-city |
JALORE NEWS हिन्दु सेवा समिति द्वारा नगर में परिक्रमा को लेकर आने के लिए निमंत्रण दिया
जालोर ( 10 अगस्त 2023 ) अधिकमास में हिन्दू सेवा समिति द्वारा 13 अगस्त 2023 रविवार को आयेजित जालोर नगर परिक्रमा के सफल आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों ने संत-महात्माओं, जालोर के आसपास के गांवो एवं नगर में परिक्रमा आने का निमंत्रण दिया।
हिन्दु सेवा समिति के अम्बालाल व्यास ने बताया पिपलेश्वर मठ के मठाधीश महन्त श्री रणछोड़ भारतीजी महाराज, मल्केश्वर मठ के महन्त सेवाभारतीजी महाराज, धुणिया मठ के महन्त सोमपुरीजी महाराज, आत्मानन्द आश्रम के ब्रह्मानन्दजी महाराज, हल्देश्वर महादेव के महन्त मोहननाथजी महाराज, चामुण्डा माताजी मन्दिर के महन्त पवनपुरीजी महाराज, वागेश्वरजी व कबीर आश्रम के महाराजजी सहित नगर के अन्य संत-महात्माओं को नगर परिक्रमा में आने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर समेलाराम माली, माणक गट्टानी, अर्जुनपुरी, मदनलाल माली, भीमाराम प्रजापत व प्रवीण त्रिवेदी सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
व्यास ने बताया कि समिति के देवेन्द्र शर्मा, मनीष गुप्ता, कैलाश लखारा, हनुमान सैन, आलोक सोनी, नितेश भटनागर व हिरालाल कंसारा सहित सदस्यो ने महेशपुरा, सामतीपुरा, सरूपुरा, बोकडा, देबावास, सराणा, पोणवा, ओडवाडा, नरसाणा, बिशनगढ, तिखी, पहाडपुरा,साफाडा, केशवना, रेवतडा, विराणा, सायला, रेवतड़ा, आलासन, बाकरा, बागरा, रेवत, डकातरा, भागली सहित जालोर नगर के विभिन्न स्थानों पर जाकर परिक्रमा मे आनें का आमंत्रण दिया।
परिक्रमा की व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अधिकारीयों को दिया ज्ञापन
जालोर- आगामी 13 अगस्त 2023 को आयोजित नगर परिक्रमा की व्यवस्था को लेकर समिति सदस्यों ने प्रशासनिक अधिकारियों न सभापति को ज्ञापन दिया।
समिति अध्यक्ष अम्बालाल व्यास ने बताया की समिति के दामोदर भूतडा, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, नैनाराम लोहार, समेलाराम माली, माणक गट्टानी, भीमाराम प्रजापत व मदनलाल माली, सहित सदस्यो ने जिला कलेक्टर निशान्त जैन, पुलिस अधीक्षक मोनिका सैन, एस.डी.एम. दौलतराम चौधरी, सभापति गोविन्द टांक व नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर को परिक्रमा मार्ग की क्षतिग्रस्त सड़को व नालियों की रिपेयरिंग तथा सफाई, आवारा पशुओं को पकडने, मेडिकल टीम, प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें