Laxman Murder Case के खुलासे के लिए आईजी बनाएंगे 10 टीमें, संदिग्धों से हो रही है कड़ी पूछताछ
![]() |
IG-will-form-10-teams-for-the-disclosure-of-Laxman-Murder-Case-the-suspects-are-being-interrogated |
Laxman Murder Case के खुलासे के लिए आईजी बनाएंगे 10 टीमें, संदिग्धों से हो रही है कड़ी पूछताछ
साचौर ( 10 अगस्त 2023 ) Laxman Murder Case: पाली रैंज आईजी राघवेंद्र सुहासा ने कहा कि शहर के नेशनल हाईवे पर गुजरात पुलिस के वांटेड व शराब कारोबारी हिस्ट्रीशीटर लक्ष्मण देवासी की मौत के मामले को लेकर पुलिस ने 10 से ज्यादा टीमों का गठन किया गया है। घटनाक्रम के खुलासे के लिए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर व पुराने विवाद को लेकर शक के आधार पर आरोपियों को पुलिस ने अपने राडार पर ले रखा है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ मामले का खुलासा किया जाएगा।
इनका कहना है कि
पत्रकार वार्ता आईजी ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण कानून लगाता है, जिसमें जनता का सहयोगा जरूरी होता है। वारदात करने वाले बदमाशों को कानून सजा देता है, पुलिस भी उसी तर्ज पर कार्यवाही कर रही है। सांचौर में बिना लाइसेंस के हथियारों के चलन के सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि पुलिस इसको लेकर सख्त है। उन्होंने कहा कि अवैध हथियार व काले शीशे और बिना नंबरी गाडिय़ों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। सुहासा ने वार्ता में हत्यारों के नाम का खुलासा नहीं किया, हालांकि प्रकरण का जुड़ावा पलादर टोल नाका विवाद से मानते हुए जांच को आगे बढ़ाने की बात कही।
उपकारागार का निरीक्षण किया
रैंज आईजी ने सांचौर आगमन पर मंगलवार देर रात्रि को उप कारागार का औचक निरीक्षण कर जेल में कैदियो के बारे में जानकारी ली। वहीं कैदियों के बर्ताव, अपराध की गंभीरता वाले बंदियों की गतिविधियों सहित कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। साथ ही कारागार में मॉबाईल व प्रतिबंधित वस्तुओं के ले जाने की परिस्थति में सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।
चितलवाना थाने का हिस्ट्रीशीटर प्रकाश गोदारा गिरफ्तार : लक्ष्मण देवासी हत्याकांड में पूछताछ करेगी पुलिस - Chitalwana police station's history sheeter Prakash Godara arrested: Police will interrogate Laxman Devasi murder case
सांचौर पुलिस ने चितलवाना थाने के हिस्ट्रीशीटर प्रकाश गोदारा को सांचौर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। जिससे अब शराब कारोबारी लक्ष्मण देवासी हत्याकांड के बारे में पूछताछ की जाएगी।
सांचौर जिले की स्थापना के ठीक 3 घंटे बाद दिनदहाड़े शराब कारोबारी लक्ष्मण देवासी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने चितलवाना थाने के हिस्ट्रीशीटर प्रकाश गोदारा को सांचौर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।
सांचौर डीएसपी मांगी लाल ने बताया कि लक्ष्मण देवासी हत्याकांड में संदिग्ध आरोपियों की तलाश के लिए टीमों द्वारा दबिश दी जा रही है। वहीं, इस मामले में सांचौर जेल से प्रकाश गोदारा को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि प्रकाश गोदारा पहले से अन्य मामलों में सांचौर जेल में था। आज इस मामले को लेकर प्रोडक्शन वारंट पर थाने लेकर आए है। गोदारा से देवासी हत्याकांड को लेकर पूछताछ की जा रही है।
कड़ी सुरक्षा के बीच लाए
सांचौर थाने में दर्ज मामले में पूछताछ को लेकर प्रकाश गोदारा को सांचौर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से थाने लेकर आई। इस कार्रवाई से पहले पुलिस ने गोदारा को कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद अब आरोपी को 4 गाड़ियों में हथियार बंद सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में थाने लाया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें