आंगनबाड़ी केंद्र दांतीवास -2 में कार्यकर्ता एवं सखी साथीन के द्वारा वितरण किया बालिका को नेपकिन
![]() |
In-Anganwadi-center-Dantiwas-2-the-napkin-was-distributed-to-the-girl-child-by-the-worker-and-friend. |
आंगनबाड़ी केंद्र दांतीवास -2 में कार्यकर्ता एवं सखी साथीन के द्वारा वितरण किया बालिका को नेपकिन
भीनमाल ( 25 अगस्त 2023 ) भीनमाल के निकटवर्ती दांतीवास आंगनबाड़ी केंद्र में बालिका को नैपकिन की दी जानकारी दी नैपकिन वितरण किया गया और श्रीमती इंदिरा देवी कार्यकर्ता ने जो राज्य सरकार के द्वारा दी जाती जो राशन सामग्री का वितरण छोटे बच्चों का अभिभावक को दिए गए जीरो से 5 वर्ष बालक बालिका को आंगनबाड़ी केंद्र में भेजने का आग्रह किया गया
उनकी पढ़ाई के बारे में सूचित किया इस मौके पर श्रीमती सोहनी देवी बिश्नोई साथीन इंदिरा देवी कार्यकर्ता आशा सहयोगि मफीदेवी, झुमीदेवी आशा सहयोगिनी भरत गुलशन मीडिया प्रचारक जालौर, सुरेश कुमार सारण, छोटे बच्चे एवं उनके किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं मौके पर मौजूद थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें