गच्छाधिपति के 47 वें दिक्षा वर्ष पर 3 मुमुक्षुओं रत्नों को दिया दिक्षा मुहुर्त
![]() |
Initiation-will-take-place-in-Mumbai-on-Wednesday-29-November-2023 |
29 नवम्बर 2023 बुधवार को होगी मुम्बई में दीक्षा - Initiation will take place in Mumbai on Wednesday, 29 November 2023.
भीनमाल ( 30 अगस्त 2023 ) वर्तमान समय में चलते फिरते भगवान है जयानंद सुरिश्र्वरजी महाराजा शाहब, के नेतृत्व में 29 नवम्बर 2023 बुधवार को होगी मुम्बई में दीक्षा , गुरु के बिना प्रभु न मिले प्रभुवर के बिना गुरुवर न मिलेजो जीव सदगुरु के संघ रहता है बताए मार्ग पर चलता है वो भविष्य नही बल्कि भाव के साथ भव सुधरता है महाराष्ट्र की मायानगरी मुंबई ताडदेव के धर्म नगरी आनन्द नगरी में चातुर्मास विराजित वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य जयानंद सुरिश्र्वरजी महाराजा शाहब का आज 47 वा दिक्षा वर्ष पर परम पूज्य मुनिराज विवेक विजय म.सा ने बताया कि इस काल में जो व्यक्ति गुरू को प्रभु मानते हैं।वो स्वयं उतम व्यक्ति माना जाता है।
ऐसे महान गुरूदेव का गुणगान करें कैसे जिनका गुण लाखों है।
गुरू के गुणों का विस्तार करना कठिन होता है। ऐसे विशेष कोटी के गुरूदेव के दर्शन वंदन व चातुर्मास का लाभ हम सबको मिला। साधु स्वयं का दास है। गच्छाधिपति 72 वर्ष आयु में भी वर्षों तक स्वयं गोचरी लेने लिए जाते थे।
82 वर्ष तक स्वयं ने विहार पहरों से किया है। ऐसे विशिष्ट महापुरुष, विशिष्ट वीर को नमन करें उतना कम है आपका और हमारा सौभाग्य है कि हम सबको ऐसे महान गुरूदेव मिले। आचार्य देव श्रीमद विजय
जयानंद सुरिश्र्वरजी महाराजा शाहब वो गुरुदेव है,जो शिष्य का ना तो सदउपयोग करते हैं।ना दुर उपयोग ऐसे होते गुरूदेव।
गुरूदेव का गुणगान पृथ्वीराज जी कोठारी,संजय भाई,चंदन भाई, धनराजजी, कांतिलाल जी और कहीं व्यक्तिओं ने गुरूदेव का गुणगान किया।
साथ ही साथ आज गच्छाधिपति आचार्य भगवंत ने तीनों मुमुक्षु रत्नों का आज दिक्षा मुहुर्त प्रदान किया।
बागोड़ा निवासी हुलीदेवी बोडमलजी का पोथा एवं मिण्टु देवी अशोक जी बोहरा के सुपुत्र मुमुक्षु मोक्ष जैन को दीक्षा महुर्त प्रदान किया गया।
जिनकी दिक्षा 29-11-2023 को बुधवार को मुम्बई में होंगी ।
आहोर-नागोरी परिवार
मुमुक्षु आंचल जितेंद्र जी नागोरी आहोर बैंगलोर को दिक्षा मुहुर्त प्रदान किया गया।जिनकी दिक्षा 29-11-2023 बुधवार को मुम्बई में होगा।
धुम्बडीया-रांका परिवार
मुमुक्षु अदिती मुकेश जी रांका सुपौत्री: श्रीमती सुखीदेवी राणमलजी रांका सुपुत्री: श्रीमती भारती देवी मुकेशजी रांका दिनांक 29-11-2023 बुधवार को मुम्बई में होगी
गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद्विजय भगवंत जयानंद सुरिश्र्वरजी महाराजा शाहब के 47 वें दिक्षा दिवस पर तीनों मुमुक्षुओं का दीक्षा मुहुर्त प्रदान किया गया। जिसमें सुप्रसिद्ध संगीतकार मित भाई आहोर ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
इस समय पृथ्वीराज जी कोठारी,कमाटीपुरा जैन संघ के ट्रस्टी राणमलजी,संजय भाई बोहरा, अशोक जी बोहरा, मुकेश भाई सेठिया, रमेश जी सेठिया,दिलिप भाई भंसाली, मुकेश भाई वर्धन, ललित भाई सोना ग्रुप,उतम जी चौधरी, राजुजी चौधरी, दिनेश भाई मोरसीम,उप संपादक विक्रम सुराणा, कल्पेश जी गोवाणी,जे.के संघवी साहब,अम्बालालजी आहोर,किशोरजी कोठारी घेवरचंदजी धुम्बडीया, सुरेश जी चौधरी, महावीर जी ऐलाना,कवि रत्न जेनम भाई विनोद भाई एवं देश भर से कही गुरूभक्त पधारे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें