BHINMAL NEWS कंकु चौपडा भाईपा परिवार के द्वितीय सम्मेलन आयोजन हेतु बैठक आयोजन
![]() |
Meeting-organized-for-the-second-conference-of-Kanku-Chopda-Bhaipa-family |
BHINMAL NEWS कंकु चौपडा भाईपा परिवार के द्वितीय सम्मेलन आयोजन हेतु बैठक आयोजन
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
बैगलोर / भीनमाल ( 1 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS कंकू चौपडा भाईपा परिवार बैगलोर के द्वितीय सम्मेलन आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन अध्यक्ष कांतिलाल चौपडा की अध्यक्षता में किया गया ।
गांधीनगर स्थित होटल सुख सागर में हुई बैठक में मंगला चरण के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए 2024 के सम्पूर्ण लाभार्थी परिवार के सुरेशकुमार, गोतमचंद, राजेन्द्रकुमार, जितेंद्रकुमार निवासी गढ सिवाना-बैंगलोर ने अत्यंत हर्ष पूर्ण वातावरण में घोषणा की ।
उन्होंने बताया कि 14 जनवरी 2024 रविवार को तुमकुर रोड पर नेलमंगला स्थित धर्मश्री रिसॉर्ट में सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा । इसी सन्दर्भ में भाईपा परिवार के सह सचिव ताराचंद चौपड़ा ने संघ की निर्देशिका छपवाने हेतु सुझाव एवं योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी । इस हेतु प्रत्येक सदस्य ने अपनी ओर से सहयोग देने की स्वीकृति दी।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संघ सचिव डूंगरमल चौपड़ा ने गत वर्ष हुए सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए अपने विचार प्रकट किए । गत वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा अशोककुमार चौपड़ा ने प्रस्तुत किया । जिसे उपस्थित सदस्यों ने हर्ष ध्वनि से पारित किया । धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए कपूरचंद चौपड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें