JALORE NEWS निजी विलालय संचालकों ने मृतक पुखराज कि पत्नी को 121000 रूपये कि राशि भेट किया
Private-villa-operators-presented-an-amount-of-Rs-121000-to-the-wife-of-the-deceased-Pukhraj |
JALORE NEWS निजी विलालय संचालकों ने मृतक पुखराज कि पत्नी को 121000 रूपये कि राशि भेट किया
जालौर ( 3 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS निजी विलालय संचालकों ने मृतक पुखराज कि पत्नी को एक लाख इक्कीस हजार कि राशी सौपी मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि निजी विलालय संघ जालोर ब्लॉक के संचालकों ने अपनी अपनी हैसियत के अनुसार 121000 हजार रुपये पैसे ईक्कठठे कर असामयिक दुःखद घटना पुखराज हिरागर निवासी गणपतगढ गोलिया सियाणा कि मृत्यु होने पर जालोर ब्लॉक के निजी विलालय संचालकों ने उनके निवास स्थान पर जाकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देकर ढाढ़स बंधवाया और उनकी पत्नी को एक लाख इक्कीस हजार रूपये का चैक सौपा
जालोर ब्लॉक अध्यक्ष संदीप चौधरी ने कहा कि इस को मृतक पुखराज कि पत्नी के नाम एफ डी कि कर पत्नी को दी जाऐगी जो उनके दो छोटे छोटे बच्चों के भविष्य के लिए पढाई लिखाई मे काम आऐगी इस अवसर पर संचालक श्रवणसिंह सेरना ने कहा कि होनी को कौन टाल सकता है अर्थात कोई नहीं अतः आगे उनके बच्चों कि परवरिश कोई कमी नहीं रहे पढाई लिखाई पर विशेष ध्यान देवे ।
इस अवसर पर निजी संचालक ब्लॉक अध्यक्ष संदीप चोधरी पूर्व जालोर ब्लॉक अध्यक्ष किशनाराम चौधरी,हेमंत सिंयाग,ललित मेंघवाल संचालक श्रवणसिंह सेरना अमरदास वैष्णव,नेनाराम राणा रणजीत कुमार भट्ट तेनसिंह ,राजकुमार, मांगीलाल विक्रम श्रीमाली मेघवाल,आशाराम,मदनलाल हिरागर रमेश गर्ग सहित सैकड़ो निजी विलालय संचालक मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें