BHINMAL NEWS घरेलू नल कनेक्शन जोड़ने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम सोपे ज्ञापन
![]() |
Simple-memorandum-to-the-District-Collector-regarding-the-demand-of-adding-domestic-tap-connection |
BHINMAL NEWS घरेलू नल कनेक्शन जोड़ने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम सोपे ज्ञापन
भीनमाल ( 25 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS भीनमाल के निकटवर्ती दांतीवास ग्राम में हर घर-जल नल योजनाघरेलू नल कनेक्शन जोड़ने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम सोपे ज्ञापन
भीनमाल के निकटवर्ती दांतीवास ग्राम में हर घर-जल नल योजना के अन्तर्गत जल मिशन योजना के कनेक्शन जोड़ने से वंचित रहे वार्डों को घर कनेक्शन जुड़वाने की मांग को लेकर सरपंच प्रतिनिधि विजय राणा पुव सरपंच प्रतिनिधि फोजाराम राणा के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा
जिसमें भरत गुलशन युवा मिडिया प्रचारक ने बताया कि घरेलू कनेक्शन से वंचित रहे आथमणा भीलो की ढाणी , खाखराला भीलों की नाडी,कावाखेड़ा भीलों की ढाणी,जालो में भीलों की ढाणी,साकडीया भीलों की ढाणी में नर्मदा की पाइपलाइन लगाकर घरेलू कनेक्शन जोड़े जाएं जल मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य और घर नल कनेक्शन होना है जबकि अधिकारियों की लापरवाही से गलत सर्वे कर पुर पंचायत में एस टी वर्ग के लोगों को कनेक्शन वंचित रखा गया है जबकि पीने की पानी की समस्या सबसे ज्यादा ग्राम पंचायत के इन क्षेत्रों में है यदि उपखंड अधिकारी द्वारा इन समस्या का सात दिन के भीतर स्थाई समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा !
युवा नेता ढाका ने बताया कि इन क्षेत्रों में मुख्य रूप से भील बस्ती के लोग रहते हैं इन्हें पानी पीने के लिए घरेलू उपयोग के लिए पानी की विशेष आवश्यकता है इन क्षेत्रों में टुयबेल बिल की सुविधा नहीं है इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए इनको इस जल मिशन योजना से जोड़ा जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो उपखंड मुख्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस अवसर पर जामताराम भील, गणपतराम,पुव उपसरपंच कृष्ण राणा, एडवोकेट राजेश सुखालिया, वचनाराम,वालाराम, कृष्ण, मोडाराम, प्रकाश, मसराराम,कादाराम,बगदाराम, जोगाराम, जयकिशन,मुकेश, पोपटलाल,नरपत, हरचंद, सहित कई ग्रामीण मौजूद थे के अन्तर्गत जल मिशन योजना के कनेक्शन जोड़ने से वंचित रहे वार्डों को घर कनेक्शन जुड़वाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट श्रवण ढाका, सरपंच प्रतिनिधि विजय राणा पुव सरपंच प्रतिनिधि फोजाराम राणा के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें युवा कांग्रेस जिलाउध्यक्ष अधिवक्ता श्रवण ढाका ने बताया कि घरेलू कनेक्शन से वंचित रहे आथमणा भीलो की ढाणी , खाखराला भीलों की नाडी,कावाखेड़ा भीलों की ढाणी,जालो में भीलों की ढाणी,साकडीया भीलों की ढाणी में नर्मदा की पाइपलाइन लगाकर घरेलू कनेक्शन जोड़े जाएं जल मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य और घर नल कनेक्शन होना है जबकि अधिकारियों की लापरवाही से गलत सर्वे कर पुर पंचायत में एस टी वर्ग के लोगों को कनेक्शन वंचित रखा गया है
जबकि पीने की पानी की समस्या सबसे ज्यादा ग्राम पंचायत के इन क्षेत्रों में है यदि उपखंड अधिकारी द्वारा इन समस्या का सात दिन के भीतर स्थाई समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ! युवा नेता ढाका ने बताया कि इन क्षेत्रों में मुख्य रूप से भील बस्ती के लोग रहते हैं इन्हें पानी पीने के लिए घरेलू उपयोग के लिए पानी की विशेष आवश्यकता है इन क्षेत्रों में टुयबेल बिल की सुविधा नहीं है इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए इनको इस जल मिशन योजना से जोड़ा जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो उपखंड मुख्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा
इस अवसर पर जामताराम भील, गणपतराम,पुव उपसरपंच कृष्ण राणा, एडवोकेट राजेश सुखालिया, वचनाराम,वालाराम, कृष्ण, मोडाराम, प्रकाश, मसराराम,कादाराम,बगदाराम, जोगाराम, जयकिशन,मुकेश, पोपटलाल,नरपत, हरचंद, सहित कई ग्रामीण मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें