विश्व आदिवासी दिवस पर सरपंच प्रतिनिधि सरपंच के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया
The-rally-was-flagged-off-by-the-Sarpanch |
विश्व आदिवासी दिवस पर सरपंच प्रतिनिधि सरपंच के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया
भीनमाल ( 9 अगस्त 2023 ) भीनमाल के निकटवर्ती दांतीवास गांव में विश्व आदिवासी दिवस की रैली का आयोजन करवाया गया विश्व आदिवासी दिवस पृथ्वी पर रहने वाले विभिन्न आदिवासी सामुदायिक और उनके सांस्कृतिक धरोहर को याद करने वाले एक विश्वआदिवासी दिवस पर सामुदायिक और उनके संस्कृती सभ्यता धरोहर को याद करने वाले एक ही दिन में विश्व दिवस अवसर है हर वर्ष की भांति 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाते हैं ।
भरतकुमार गुलशन युवा मीडिया प्रसारक जालौर ने बताया कि ग्राम पंचायत दांतीवास सरपंच प्रतिनिधि के रूप में विजय राणा ने हरी झंडी दिखाकर महारैली को रवाना किया गया
सामुदायिक भवन से ग्राम पंचायत दांतीवास से होकर आम चौहटे होते हुए रैली का आयोजन करवाया गया पर जिसमें आदिवासी दिवस पर प्रवक्ता के द्वारा आदिवासी दिवस मनाने के बारे में विस्तार से श्रीमान सांवलाराम मेघवाल अध्यापक के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस को पर प्रकाश डालाऔर बच्चे स्कूल भेज ने समाज से आग्रह किया गया आदिवासी दिवस पर प्रवक्ता जवानाराम राणा अध्यापक विरमाराम राणा विजय राणा हेमाराम कृष्ण कुमार पूर्व उपसरपंच मारवाड़ी भाषा में अपना उद्बोधन रखा जिससे विजय राणा सरपंच प्रतिनिधि,फौजारामराणा भरत गुलशन युवा सोशल मीडिया प्रचारक जालौर गणपत भील बीटीटीएस जालोर जामताराम वचनाराम बगदाराम सांवलाराम पूर्व डेलिकेट प्रत्याशी विरमाराम राणा चतराम मेघवाल अशोक कुमार गुलशन जोरा राम देवाराम रमेश कुमार कनिष्ठ लिपिक मनोहरलाल विशनोई मानाराम बगदाराम वागारामश्रवण चौधरी हरचंद जी अध्यापक आदिवासी के सभी पंच पटेल एवं नारी शक्ति समस्त भील समाज के लोग कार्यकर्ता युवा के द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया समस्त ग्रामवासी दांतिवास मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें