JALORE NEWS भव्य नगर परिक्रमा के सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित जिसमें रूपरेखा तैयार किया
To-make-grand-city-parikrama-a-success-a-meeting-was-organized-in-which-the-outline-was-prepared. |
JALORE NEWS भव्य नगर परिक्रमा के सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित जिसमें रूपरेखा तैयार किया
जालोर ( 8 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS जालोर नगर रविवार को होगा भगवतमय, मन्दिरो में लगेगी श्रृद्धालुओं की कतारे यह नजारा हिन्दू सेवा समिति द्वारा आयोजित जालोर नगर की 13वी परिक्रमा के दौरान होगा। यह बात हिन्दू सेवा समिति के द्वारा दिनांक 13 अगस्त 2023 रविवार को आयोजित होने वाली जालोर नगर के मन्दिरो के दर्शन व भव्य नगर परिक्रमा के सफल आलोजन को लेकर मल्केश्वर मठ में आयोजित बैठक में समिति के वरिष्ठ सदस्य समेलाराम माली ने कही।
बैठक में अर्जुनपुरी ने कहा की परिक्रमा सनातन धर्म की एकजुटता की मिसाल है, जब सनातन धर्मप्रेमी एक दिन में 80 से भी मन्दिरों के दर्शन एक साथ करते है।
मदनलाल माली व खीमसिंह ने कहा की परिक्रमा पुरे दिन चलेगी जिसमे जालोर नगर के साथ हजारों माताये-बहिने आसपास के गांवो से आएगी, श्रृद्धालुओ को परिक्रमा के दौरान कोई असुविधा नही हो इसलिए महिलाओ व युवाओ की टीम बनाई जाये।
प्रवीण नाथावत व दिनेश जीनगर ने कहा की परिक्रमा से पुर्व सभी मन्दिरो पर भगवा घ्वज व भगवा फरीया लगाई साथ ही परिक्रमा के मार्ग में जहा कोई व्यवस्था नही हो समिति भामाशाह के सहयोग से या स्वयं के स्तर पर व्यवस्था करे। समिति के अम्बालाल व्यास ने बताया की 13 अगस्त रविवार को सूरजपोल से सुबह 6 बजे गणपति व ध्वजपूजन पश्चात संत महात्माओं के सानिध्य में प्रारम्भ होकर जबरनाथ महादेव मन्दिर,रामदेवजी मन्दिर, महादेव मन्दिर (गर्ग समाज), माताजी मन्दिर (रोडवेज डिपो), जागनाथ महादेव मन्दिर, कालीका मन्दिर (रावणा राजपुत समाज), देवनारायण मन्दिर (गुर्जर समाज), आशापूर्णा माताजी मन्दिर, रामदेव मन्दिर (मेघवाल समाज) , लक्ष्मीनारायण मन्दिर (पुरोहित समाज), पंचवटी हनुमानजी, भुवनेश्वरी माताजी (संजय नगर), मलकेश्वर महादेव, श्रीकृष्ण मन्दिर (सुथार समाज), भेरूनाथजी अखाड़ा, रामदेवजी मन्दिर, देवेश्वर महादेव (देवासी समाज), हटिला हनुमानजी (भील बस्ती), वैधनाथ महादेव मन्दिर, ठाकुरजी मन्दिर (श्रीमाली समाज), भद्रकाली मन्दिर (पुरा मोहला), गणपति मन्दिर (गणेश चौक), जागृत हनुमान मन्दिर, शनिश्चरजी मन्दिर (धानमंडी), घनश्यामजी मन्दिर, कोटेश्वर महादेव , श्रीकृष्ण मन्दिर (घांची समाज), श्रीकृष्ण मन्दिर (प्रजापत समाज), अर्बुदा माताजी मन्दिर, शिव मन्दिर (तोपखाने के बाहर) श्रीराम मन्दिर (नागर समाज), चारभुजा मन्दिर (सुनार समाज), हिगंलाज मन्दिर (खत्री समाज), ठाकुरजी मन्दिर (माली समाज), वागेश्वरजी मन्दिर, शिववाड़ी, कान्हडदेवजी मन्दिर, विरमदेवजी मन्दिर, धुनिया मठ, नागणेश्वरी माताजी मन्दिर, ब्राह्मणी माताजी, देवलिया महादेव मन्दिर होते हुए आदर्श विद्या मन्दिर स्कुल सिरे मन्दिर रोड स्कूल पहुचेगी।
व्यास ने बताया की आदर्श विद्या मन्दिर स्कुल प्रांगण में दोपहर 1.00 से 4.00 बजे तक संत महात्माओं का प्रवचन, भजन कीर्तन कार्यक्रम संत महात्मा, जनप्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल होगें।
उन्होने बताया की स्कूल प्रांगण मे संत-महात्माओं के प्रवचन, विश्राम, भजन-कीर्तन एवं भोजन के पश्चात शाम 4 बजे वापस रवाना होकर शीतला माताजी मन्दिर, सिरे मन्दिर पगलिया, गोडीजी पाश्र्वनाथ मन्दिर, वैजनाथ महादेव (फस्ट फैस), सिद्धीविनायक मन्दिर, माताजी मन्दिर (कायस्थ समाज), हल्देश्वर महादेव मन्दिर, हनुमानजी मन्दिर (सुन्धेला तालाब), माजीसा मन्दिर से कबीर आश्रम , हनुमानजी मन्दिर (भक्त प्रहलाद चौक) आखरिया हनुमानजी, नर्बदेश्वर महादेव (शिवाजी नगर), चामुण्डा माताजी मन्दिर, मण्डलेश्वर महादेव, माताजी मन्दिर (पुलिस लाईन) से नन्दीश्वर द्वीप तीर्थ, नगर रक्षक हनुमानजी मन्दिर (नगर परिषद) होते हुए सत्यनारायण मन्दिर सूरजपोल पर सायं आरती व प्रसाद वितरण के पश्चात परिक्रमा का समापन होगा।
बैठक में विभ्भिन कायों की प्रगति एवं परिक्रमा के मार्ग में विभ्भिन समाज एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा की जाने वाली व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक में हंजारीमल सुथार, प्रवीण त्रिवेदी, भूराराम गर्ग, मोहनलाल लोहार, हनुमानप्रसाद सैन, किशोर कुमावत, भरत टांक, पार्षद नन्दकिशोर सोनी, कैलाश लखारा, मनीष गुप्ता, दिनेश लोहार, आलोक सोनी, हिरालाल कंसारा भरत कुमार, दिलीप भट्ट, रितेश शर्मा, कमल नांगल,ओमप्रकाश सोनी,शंकरलाल, अमराराम प्रजापत, मदनलाल, डायाराम प्रजापत, सुरेश सुथार व धु्रव सहित बड़ी तादात में समिति के सदस्य उपस्थित थी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें