Bhinmal news
जिसमें राशन डीलर संघ के प्रदेश प्रवक्ता वरदाराम देवासी ने बताया कि पूरे प्रदेश में राशन डीलरों को अभी तक मिनियम इनकम गारन्टी नही मिली पिछले 4 माह से जिले के राशन डीलर का कमीशन भी नही मिलने अन्नपूर्णा फूड पॅकेड वितरण में प्रति पॅकेड 4 ₹ की जगह 30 ₹ कमीशन करने राशन डीलरों को 1 % प्रतिशत छीजत देने सहित अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया
BHINMAL NEWS माह अगस्त के वितरण कार्य को लेकर करेंगे बहिष्कार, राशन डीलरों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को शोपा ज्ञापन
![]() |
Will-boycott-the-distribution-work-of-the-month-of-August |
BHINMAL NEWS माह अगस्त के वितरण कार्य को लेकर करेंगे बहिष्कार, राशन डीलरों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को शोपा ज्ञापन
भीनमाल ( 1 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर फेडरेशन के बैनर तले राशन डीलरों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जिले के राशन डीलरों ने जल्द अपनी मांग पूरी नही होने पर माह अगस्त में गेहू वितरण कार्य का बहिस्कार करने की चेतावनी दी राशन डीलरों ने मुख्यमंत्री व खाद्द मंत्री महोदय के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया l
जिसमें राशन डीलर संघ के प्रदेश प्रवक्ता वरदाराम देवासी ने बताया कि पूरे प्रदेश में राशन डीलरों को अभी तक मिनियम इनकम गारन्टी नही मिली पिछले 4 माह से जिले के राशन डीलर का कमीशन भी नही मिलने अन्नपूर्णा फूड पॅकेड वितरण में प्रति पॅकेड 4 ₹ की जगह 30 ₹ कमीशन करने राशन डीलरों को 1 % प्रतिशत छीजत देने सहित अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया
इस मौके पर राशन डीलर संघ के जिला अध्यक्ष आशु खा पुनवास उत्तमचंद दुगरी भवरलाल भारताराम लालूदास पारश मल घाची सोनाराम जाट शम्भु सिंह पुनमसिह बाबूलाल पुरोहित रन्द्र भान श्रीमाली केराराम मेगवाल सहित जिले के सभी राशन डीलर उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें