BHINMAL NEWS मातृ पितृ वंदनावली कार्यक्रम में दी शानदार एवं जानदार प्रस्तुति
Worship-of-parents-worship-of-the-foothills-worship-of-God-worship-of-the-summit |
माता-पिता की पूजा तलहटी की पूजा, भगवान की पूजा शिखर की पूजा - Worship of parents, worship of the foothills, worship of God, worship of the summit
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 20 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर प्रांगण में रविवार को मातृ पितृ का संगीतमय भव्य वंदनावली कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जैन समाज के वरिष्ठ मुनिराज हितेशविजय म सा आदि ठाणा चार के सानिध्य में दिव्यांश जैन एवं दिनेश शर्मा द्वारा शानदार एवं जानदार प्रस्तुतिकरण किया गया । मातृ पितृ वंदनावली कार्यक्रम में माता-पिता की सेवा का वर्णन करते हुए उन्होंने मातृ पितृ की महिमा का बखान किया तथा बताया कि किस प्रकार माता-पिता का ॠण चुकाया नहीं जा सकता है । उन्होंने कहा कि माता-पिता की पूजा तलहटी की पूजा है, भगवान की पूजा शिखर की पूजा है ।
दिव्यांश जैन एवं दिनेश शर्मा ने बताया कि माता की ममता एवं पिता का प्यार हर किसी को नहीं मिलता है । जो किस्मत वाले होते है, उन्हें ही माता-पिता की सेवा करने का अवसर मिलता है । उन्होंने माता-पिता की महिमा का बखान करते हुए बहुत सुन्दर कथा का वांचन किया । पूरे पडाल में उपस्थित श्रोताओं की आँख नम हो गयी । अंग्रेजी वर्णमाला के शब्दों के अनुसार प्रत्येक शब्द को लेकर शानदार विवेचन किया गया । कार्यक्रम के लाभार्थी भंडारी लब्धिराज पृथ्वीराज परिवार का भीनमाल जैन संघ द्वारा बहुमान किया गया ।
जैन समाज के वरिष्ठ मुनिराज हितेशविजय म सा आदि ठाणा चार एवं साध्वी मंडल ठाणा सात के दर्शन वंदन करने के लिए विभिन्न स्थानों से जैन संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भी आकर कार्यक्रम में भाग लिया ।
मातृ पितृ वंदनावली कार्यक्रम के दौरान भंवरलाल वर्धन, मुकेश बाफना, माणकमल भंडारी, हेमराज मेहता, रमेश बोटी, पुखराज कांनूगो, दलीचंद संघवी, विलमचंद मेहता, गुमानमल ठेकेदार, सुनील जैन, दिनेश लंगर, नरपत लंगर, डाॅ नेमीचंद सिंघवी, डाॅ सोहनराज मेहता, पारसमल संघवी, राजेश भंडारी, देवेन्द्र भंडारी, अजीत भंडारी, हितेश भंडारी, रमेश चंदन, घेवरचंद भंडारी, सुरेश जालोरी, सुमेरमल वाणीगोता, मदनलाल सहित कई जैन समाज के बंधुओं एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें