मणकेशवर महादेव का महाराज के चातुर्मास समापन समारोह में उमड़ा भक्तों भारी का जनसेलाब
![]() |
A-huge-crowd-of-devotees-gathered-at-the-closing-ceremony-of-Maharaj-s-Chaturmas-of-Mankeshwar-Mahadev. |
मणकेशवर महादेव का महाराज के चातुर्मास समापन समारोह में उमड़ा भक्तों भारी का जनसेलाब
मुठली ( 30 सितम्बर 2023 ) बालोतरा के निकट मुठली गाँव में श्री मणकेशवर महादेव एवं श्री खेतेश्वर धुणा कैलाश मानसरोवर मुठली पे गोविंदानंद जी सरशवती महाराज के चातुर्मास समापन समारोह में उमड़ा भक्तों भारी का जनसेलाब
श्री मणकेशवर महादेव श्री खेतेश्वर घुणा श्री गोविन्दानंद जी सरस्वती महाराज के चातुर्मास समापन समारोह के तत्पश्चात चातुर्मास स्थल श्री गोविन्द कुटीर, कैलाश मानसरोवर पर हजारों की तादाद में भक्त भाविक पहुंचकर गोविन्दानंद सरस्वती जी महाराज से आशीर्वाद लिया इस अवसर पर क ई तपस्वी संत महात्मा ने पधार कर मुठली गांव में भक्तिमय महोत्सव बना दिया l
इस शुभ अवसर पर श्री श्री 1008 श्री महंत खुशालगीरीजी मठ बाड़मेर श्री श्री 1008 श्री हुकमानंदजी महाराज मनणावास श्री श्री 1008 श्री कृष्ण गोपाला नंद जी महाराज श्री श्री 1008 श्री बाबुरामजी सोभारामजी कि प्याऊ श्री श्री 1008 श्री गोरधनपुरीजी थापन श्री श्री 1088 श्री नरेशगुरीजी उचिया मठ श्री 108 श्री रामेश्वरानंदजी आसोतरा श्री 108 श्री निंबारामजी आसोतरा एवं अनय संत महंत एवं अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन के राष्ट्रीय प्रेमसिंह भावण्डा भी सैकड़ों पदाधिकारियों सहित काफिला लेकर पहुंचे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खुशाल गिरी महाराज ने युवाओं से कहा कि आप किसी भी प्रकार का नशा नहीं करें खुआलगिरी जी महाराज ने कहा मजुबत राष्ट्र के लिए युवाओं को नशे से दुर रहना है एवं अपने माता पिता एवं समाज और राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहना चाहिए l
इस अवसर पर अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमसिंह भावण्डा ने कहा की मुठली गांव की एकता देखकर बहुत खुशी हुई प्रेमसिंह भावण्डा ने कहा कि मुठ्ठली में सभी जातियों के लोग एक परिवार की तरह रहते हैं प्रेमसिंह भावण्डा ने श्री श्री 1008 श्री गोविन्दा नंद जी महाराज को माला पहनाई श्री श्री 1008 महंत श्री गोविन्दानंद जी सरस्वती महाराज ने श्री खेतेश्वर भगवान एवं जगत पिता सृष्टि रचयिता भगवान श्री ब्रह्मा जी से सभी मुठली वासियों एवं पुरे के लिए खुशहाली की कामना की l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें