फौजी से चार हजार की रिश्वत लेते कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल गिरफ्तार
Constable-and-woman-constable-arrested-for-taking-bribe-of-Rs-4000-from-soldier |
फौजी से चार हजार की रिश्वत लेते कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल गिरफ्तार
जयपुर ( 23 सितंबर 2023 ) जहां एक और नए पुलिस कमिश्नर बीजू जोसफ पुलिस महकमें की छवि को सुधारने में अपनी महिती भूमिका निभा रहे हैं। अभी हाल ही में जयपुर पुलिस आयुक्तालय और पुलिस महानिदेशालय ने ने अशोक नगर थाने के एसीपी थानाधिकारी को देर रात बार रेस्टोरेंट खुली होने के संदर्भ में एपीओ और एक को निलंबित किया था। बावजूद इसके कुछ पुलिसकर्मी अपराधियों के साथ सांठ गांठ करने से लेकर रिश्वतखोरी आदि में संलिप्त पाए जा रहे है ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने झगड़े के मामले में राजीनामा हो जाने के बाद निस्तारण करने की एवज में फौजी से चार हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल सहित दो जनों को रंगे हाथ पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके पास से रिश्वत की रुपए बरामद कर लिए।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसके खिलाफ थाने में दर्ज परिवाद में राजीनामा होने के बाद निस्तारण करने की एवज में कांस्टेबल वेदप्रकाश और महिला कांस्टेबल संगीता पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहे है। इस पर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलराम सिंह और पुलिस निरीक्षक रजनी मीणा ने कार्रवाई करते हुए महिला कांस्टेबल को तीन हजार रुपए और कांस्टेबल वेदप्रकाश को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया।
यह था मामला
पीड़ित फौजी है। उसने कुछ समय पहले गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को दस हजार रुपए दिए थे। फौजी ने जब अपने पैसे मांगे तो पैसे लेने वाले व्यक्ति ने उसे सेक्टर-13 स्थित पार्क में बुला लिया। जहां पैसों की बात को लेकर उनमें झगड़ा शुरू हो गया। इस पर पैसे लेने वाले व्यक्ति ने फौजी को हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी। इस पर फौजी ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। एसीबी को फौजी ने बताया कि पहले तो पुलिसकर्मी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रहे थे, यह कहकर टरका रहे थे गांव में रिपोर्ट दर्ज करवाओ। सेक्टर-13 में झगड़ा बताने पर वह किसी तरह मामला दर्ज करने को राजी हुए। आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए भी फौजी ने पांच सौ रुपए दिए। हालांकि पैसे लिए या नही इसकी एसीबी जांच कर रही है।
थाने से फोन गया तो दे दिए पैसे
एसीबी ने बताया कि थाने में फोन जाने के डर से दूसरे पक्ष ने फौजी से उधार लिए पैसे लौटा दिए। दोनों पुलिसकर्मियों ने फोन किया तो फौजी ने बताया कि उसके पैसे वापस आ गए है। इस पर पुलिसकर्मी चिल्लाने लगे हमारे पूछे बिना राजीनामा कैसे हो गया। अब आधे पैसे हमे दे दो। बाद में चार हजार रुपए में मामला तय हुआ। दस हजार रुपए में से चार हजार रुपए कांस्टेबल वेदप्रकाश और महिला कांस्टेबल संगीता को दे दिए। इसी दौरान एसीबी ने उन्हें ट्रेप कर लिया।
अगर आप से कोई रिश्वत लेते हैं तो फिर आप शिकायत दर्ज करें
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें