नर्सिंग छात्र संगठन जालोर ने जिला कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम सोपा ज्ञापन
Nursing-student-organization-Jalore-has-submitted-a-memorandum-to-the-District-Collector-and-Chief-Medical-Officer. |
जालोर यूटीबी भर्ती निरस्त कर संसोधित सूची जारी करने के लेकर नर्सिंग छात्र संगठन जालोर ने जिला कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम सोपा ज्ञापन
जालोर ( 29 सितम्बर 2023 ) JALORE NEWS जालोर शहर में जिला नर्सिंग छात्र संगठन जालोर ने जिला कलेक्टर के नाम जिला उपखंड अधिकारी एव सीएमएचओ को ज्ञापन सौपा , जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल ने बताया कि जालोर यूटीबी भर्ती में काफी संख्या में अनियमितता देखने को मिली है
इस भर्ती में सरकारी आदेश के अनुसार स्थानीय नर्सेज को वरीयता देने का प्रावधान था परंतु स्थानीय अभ्यर्थी पर्याप्त होते हुए भी काफी मात्रा में अन्य जिलों के अभ्यर्थियो का नाम सूची में पाया गया है , बाहरी जिलों के होते हुए भी होम डिस्ट्रिक्ट जालोर भर कर भर्ती में शामिल हुए हैं जिन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए , इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के 100 प्रतिशत में 120 ओर 136 प्रतिशत एव एकेडमिक के 70 प्रतिशत मेसे 77 प्रतिशत एव 13 नम्बर वाले का भी चयन पाया गया है ऐसे फर्जी अंक भर्ती में योग्यता को लेकर काफी अनियमितता पायी गयी है अतः संगठन मांग करता है कि भर्ती सूची तुरन्त प्रभाव से निरस्त कर नई पारदर्शिता वाली सूची जारी करे जिससे स्थानीय लोगो को साथ न्याय हो सके l
इस अवसर पर जिलामहासचिव सतीश मालवीय , गोविंद कुमार , आहोर अध्यक्ष संजय सिंघल , सचिव महावीर गहलोत , रामलाल, विकास सोलंकी , अभय सिंह , शेलेन्द्र जीनगर , पायल , डिंपल सुमित्रा सिंह सिसोदिया , विक्रम कुमार देवेंद्र सिंह , उत्तम सोलंकी , समेत जिले के समस्त नर्सेज कर्मियो ने जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा कार्यालय पर नारेबाजी कर रोष जताया अगर जल्दी से भर्ती में पारदर्शिता नही रखी जाती है तो नर्सेज धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें