रानीवाड़ा पुलिस द्वारा 04 क्विंटल 89.700 किलोग्राम अवैध तम्बाकू जब्त - RANIWADA NEWS
04-quintals-89.700-kg-illegal-tobacco-seized-by-Raniwada-police |
रानीवाड़ा पुलिस द्वारा 04 क्विंटल 89.700 किलोग्राम अवैध तम्बाकू जब्त - RANIWADA NEWS
रानीवाड़ा ( 23 अक्टूबर 2023 ) RANIWADA NEWS सांचौर जिले में एसपी निर्देशानुार चलाये जा रहे अभियान मादक पदार्थों की रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत थाना हल्का क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद कार्यवाही करते हुए दिनांक 22.10.2023 को गुजरात बॉर्डर पर की गई "ए" श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान गुजरात राज्य से एक लोडिंग टेम्पो नंबर GJ-08 AU-9062 बिना कागजात के अवैध रूप से राजस्थान में लाये जा रहे 04 क्विंटल 89.700 किलोग्राम तम्बाकू मय जब्त किए गए हैं।
रानीवाडा पुलिस थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग ने बताया कि • निवेदन है कि पुलिस मुख्यालय की आदेशानुसार श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक सांचौर श्री सागर राणा आई.पी.एस के निर्देशन में एवं श्री जसाराम बॉस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर, श्री पुष्पेंद्र वर्मा वृताधिकारी वृत रानीवाड़ा के निकटतम सुपरविजन में मन थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग नि. पु. के नेतृत्व में दिनांक 22.10.2023 को गुजरात बॉर्डर पर की गई "ए" श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान गुजरात राज्य से एक लोडिंग टेम्पो नंबर GJ-08 AU-9062 बिना कागजात के अवैध रूप से राजस्थान में लाये जा रहे 04 क्विंटल 89.700 किलोग्राम तम्बाकू मय वाहन नं. GJ-08 AU-9062 को जब्त किया जाकर थाना परिसर में सुरक्षित रखवाया गया है । मन थानाधिकारी द्वारा स्थानीय वाणिज्य कर अधिकारी भीनमाल को अग्रिम नियमानुसार कार्यवाही हेतु सूचना दी गयी हैं। नाकाबंदी के दौरान श्री हुसैन खां एएसआई, श्री पूनमाराम कानि. श्री राकेश कुमार कानि. का विशेष योगदान रहा ।
उक्त नाकाबंदी के दौरान 18 एमवी एक्ट की कार्यवाही भी की गयी है ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें