भाजपा द्वारा नये उम्मीदवार की तलाश जारी - BHINMAL NEWS
![]() |
BJP-continues-its-search-for-a-new-candidate |
भाजपा द्वारा नये उम्मीदवार की तलाश जारी - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 22 अक्टूबर 2023 ) BHINMAL NEWS भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर प्रथम सूची में 41 व शनिवार को जारी दूसरी सूची में 83 उम्मीदवारों की घोषणा में भीनमाल व रानीवाड़ा विधानसभा के उम्मीदवारों के नाम जारी नही होने से जिले की राजनीति में एकदम उबाल आ गया है। जिसमे सबसे हॉट सीट भीनमाल पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं कि अबकी बार बदलाव तय माना जा रहा है ।
बताया जाता हैं कि संगठन व संघ द्वारा विभिन्न माध्यमो से कराये गये सर्वे के बाद प्रदेश भाजपा द्वारा भीनमाल विधानसभा से लगातार छः बार चुनाव लड़कर, चार बार विजय हासिल करने वाले विधायक पूराराम चौधरी, संघ विचारधारा के नरिंगाराम पटेल व पूर्व नपा अध्यक्ष सांवलाराम देवासी के तीन नामो का पैनल राज्य नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा गया था। तीनो पर लंबी रस्साकशी के बाद सिरोही विधानसभा क्षेत्र से ओटाराम देवासी की शनिवार को जारी सूची में नाम आने के बाद पूर्व पालिकाध्यक्ष सांवलाराम देवासी मैदान से बहार दिखाई दे रहे हैं ।
ऐसे में निवर्तमान विधायक पूराराम चौधरी व नरिंगाराम पटेल के नाम को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व मंथन कर रहा है। अबकी बार राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा गुजरात की तर्ज पर जाति की बजाय पुराने व बुजुर्ग उम्मीदवार बदलकर युवा दावेदार पर दांव खेलने का मन बना चुका है। ऐसी स्थिति में मौजूदा विधायक पूराराम चौधरी द्वारा लगातार छः बार से चुनाव लड़ने की वजह से क्षेत्र में कार्यकर्ताओं व मतदाताओं के साथ साथ समाज की नाराजगी, बढ़ती उम्र व कथित रूप से अशोक गहलोत सरकार को बचाने में नाम आना और सुंधा पर्वत की तलहटी पर स्थित आश्रम के साधु आत्महत्या में विधायक के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज के बाद मेघवाल समाज में व्याप्त आक्रोश उनके लिए बड़ा बाधक बन गया है।
राज्य व राष्ट्रीय नेतृत्व को सबसे ज्यादा कथित रूप से गहलोत सरकार को बचाने व सांसद देवजी पटेल के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी का कथित ऑडिओ व उसके बाद राष्ट्रीय समाचार पत्रों में खबर के बाद संघ व संगठन में खासी नाराज़गी हैं, इसी वजह से भीनमाल विधानसभा क्षेत्र से नरिंगाराम पटेल के नाम पर अंतिम सहमति बनना तय बताया जा रहा है। क्षेत्रवासियों को तीसरी सूची का इंतजार है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें