Baba Balaknath profile : बाबा बालकनाथ बनेंगे राजस्थान के योगी, जानें बीजेपी क्यों सौंप सकती कमान
Baba-Balaknath-profile |
Baba Balaknath profile : बाबा बालकनाथ बनेंगे राजस्थान के योगी, जानें बीजेपी क्यों सौंप सकती कमान
जयपुर ( 18 अक्टूबर 2023 ) राजस्थान के योगी' के नाम से मशहूर अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ की इन दिनों सियासत में काफी चर्चा हो रही है। हिंदूवादी संत और नेता होने के कारण इन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ का दूसरा रूप माना जाता है। इन दिनों बाबा बालक नाथ का नाम राजस्थान के संभावित मुख्यमंत्री के चेहरों को लेकर भी काफी चर्चा में है। सांसद बालकनाथ अपने आक्रामक तेवर के कारण जाने जाते हैं। हाल ही में बीजेपी ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया और अलवर की तिजारा विधानसभा से चुनाव भी लड़ा रही है। आईए जानते हैं कौन है सांसद बाबा बालक नाथ..
कौन हैं बाबा बालकनाथ ?
बाबा बालकनाथ 2019 के लोकसभा चुनाव में सांसद के रूप में चुने गए। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता भंवर जितेंद्र सिंह को शिकस्त दी। महंत बाबा बालकनाथ ओबीसी वर्ग से आते हैं। बाबा बालकनाथ मस्तनाथ मठ के आठवें महंत हैं। जिन्हें महंत चांद नाथ योगी ने 2013 में अपना उत्तराधिकारी बनाया था। तब ही से वह राजनीति में जमकार उभरकर सामने आए हैं। इस बार चुनाव में बीजेपी अगर जीत हासिल करती है तो इन्हें पार्टी एक मौका दे सकती है।
डीएसपी को धमका कर सुर्खियों में आए महंत बालक नाथ
महंत बालकनाथ एक DSP को धमकाने के मामले में सुर्खियों में आए। डीएसपी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था। इस पर उन्होंने थाने में घुसकर डीएसपी को धमकी देते हुए कहा कि 'मेरा नाम याद रखना। तीन लोग मेरी लिस्ट में हैं। एक यहां का विधायक, दूसरा पुराना SHO, अब तुम मेरी लिस्ट में हो। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
बालक नाथ को मुख्यमंत्री का चेहरा माना जा रहा
इस विधानसभा चुनाव में बाबा बालकनाथ को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर भी देखा जा रहा है। इसको लेकर सियासत में जमकर चर्चा है। लोगों को बालकनाथ में यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी की झलक दिखती है। इस कारण लोगों में उन्हें यूपी की तरह ही सीएम बनाए जाने को लेकर काफी चर्चा है। अगर ऐसा हुआ तो यूपी के बाद राजस्थान दूसरा ऐसा प्रदेश होगा जिसकी कमान संत के पास होगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ का दूसरा रूप मानते हैं बालक नाथ को
राजस्थान में अलवर सांसद बाबा बालकनाथ को योगी आदित्यनाथ का दूसरा रूप माना जाता है। इस कारण उन्हें 'राजस्थान का योगी' भी कहा जाता है। बालक नाथ सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह अपने आक्रामक तेवर के कारण जाने जाते हैं। कुछ समय पहले जब वह डीएसपी से भिड़े थे तब से उनका नाम काफी चर्चाओं में आ गया है।
महंत को तिजारा से विधानसभा का टिकट
बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में एमपी वाला फार्मूला अपनाते हुए अलवर सांसद बालक नाथ को इस बार तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव के लिए उतारा है। उधर, बीजेपी के कार्यकर्ता इससे नाखुश हैं। इसको लेकर बीजेपी में विरोध भी देखने को मिल रहा है। लेकिन इसके बावजूद इन्हें बीजेपी के अगले मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में देखा जा रहा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें