पुलिस मुठभेड में तस्कर की मौत का मामला: दूसरे दिन किया विरोध-प्रदर्शन, समझाइश के बाद शव उठाने के लिए माने
Death-of-Smuggler-in-Police-Firing |
पुलिस मुठभेड में तस्कर की मौत का मामला: दूसरे दिन किया विरोध-प्रदर्शन, समझाइश के बाद शव उठाने के लिए माने
पाली ( 18 अक्टूबर 2023 ) पाली-राजसंमद जिले की सीमा पर पुलिस-तस्करों की मुठभेड़ में हुई फायरिंग में तस्कर सुभाष बावल की मौत के मामले में बुधवार को भी माहौल गर्माया रहा। बांगड अस्पताल में परिजनों व विश्नोई समाज के लोग कार्रवाई करने वाली डीएसटी टीम पर हत्या का मुकदमा करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शाम तक धरना जारी रखा। देर शाम पुलिस व प्रशासन की समझाइश पर परिजन व समाजबंधु माने ओर पोस्टमार्टम के बाद शव उठाने के लिए राजी हुए। इधर, जोधपुर सहित आस-पास क्षेत्र से मृतक के परिजन व विश्नोई समाज के लोग दौ सौ से अधिक वाहनों में सवार होकर पाली पहुंचे। पुलिस ने शहर में प्रवेश के लिए उनको रोकने का भी प्रयास किया तो बेरीकैट और पुलिसकर्मियों को हटाकर प्रवेश कर दिया। इसके बाद बांगड़ अस्पताल स्थित मोर्चरी के बाहर सभा के रूप में घटना का विरोध किया।
न्यायिक जांच की मांग
समाजबंधु और परिजनों ने जिला कलक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला से मिलकर कार्रवाई करने वाली डीएसटी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने, सीबीआई और न्यायिक जांच तथा एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने फर्जी एंकाउटर व गन प्वांइट पर रखकर सुभाष को गोली मारने का आरोप लगाया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद परिजन व समाजबंधु मृतक का शव लेकर निकले। वही मृतक के परिजनों व समाजबंधुओं का कहना कि मामले को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए न्यायिक प्रक्रिया अपनाएंगे। अगर जरूर पड़ी तो फिर से धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं रहेंगे।
बेरिकेड हटाकर ले गए वाहन
शहर के पुष्पा जैन सर्कल के निकट वाहनों को शहर में प्रवेश के लिए रोका गया। पुलिस ने सभी वाहनों को बांगड़ कॉलेज परिसर में पार्क करने के लिए आग्रह किया। इस दौरान कई युवकों ने बेरिकेड खुद ही हटाकर वाहनों को दौड़ा कर ले गए। वही कुछ वाहनों में सवार लोग पुलिसकर्मियों से उलझ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश कर वाहनों को लोर्डिया तालाब होकर बांगड कॉलेज की ओर रवाना किया।
चप्पे चप्पे पर पुलिस रही तैनात
शहर के मुख्य मार्गों पर पुलिस की ओर से बेरिकेट लगाकर बाहर से आ रही कारों व वाहनों की जांच की गई। वहीं शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। हाइवे सहित कई जगहों पर वाहन चैकिंग के दौरान वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।
बांगड अस्पताल बना छावनी
बांगड अस्पताल मोर्चरी के आस-पास सुरक्षा को लेकर बीएसएफ सहित पुलिस जवान तैनात रहे। बांगड अस्पताल के दोनों मुख्य गेट पर भी बिना जांच के वाहनों को अन्दर प्रवेश नहीं दिया गया।
दो मामले हुए दर्ज
राजसमंद डीएसटी टीम प्रभारी केसाराम की ओर से खिंवाडा थाने में दो मामले दर्ज करवाए गए है। जिसमें एक मामला एनडीपीएस व दुसरा फायरिंग का मामला दर्ज किया गया है। जिसमें पुलिस पर फायरिंग की जांच बाली एएसपी हर्ष रतनु को सौंपी गई है। वही एनडीपीएस एक्ट मामले की जांच विशेष अनुसंधान यूनिट के एएसपी सुनील के पंवार को सौंपी गई है। इधर, पाली एसपी गगनदीप सिंगला ने बताया कि तस्करों की कार में करीब 410 किलो अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ था। वही फरार तस्कर की तलाश की जा रही है। मामले में जांच जारी है।
ये था मामला
पाली जिले के खिंवाड़ा क्षेत्र में राजसमंद डीएसटी पुलिस व तस्करों के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर सुभाष विश्नोई (24) निवासी फिटकासनी जोधपुर की मौत हो गई थी। वही एक तस्कर भुट्टो बावल फरार हो गया था। पुलिस व तस्करों ने करीब पचास राउंड फायर हुए थे। तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए चार किलोमीटर तक तीन व्हील और एक टायर पर गाड़ी को भगाया था। मामले को लेकर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन, पाली रेंज आईजी राघवेन्द्र सुहासा, एसपी गगनदीप सिंगला, राजसमंद एसपी सुधीर जोशी भी घटना स्थल पर पहुंचे थे। पुलिस ने मृतक का शव मंगलवार शाम को पाली स्थित बांगड अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था। उसके बाद से ही मृतक के परिजन व समाज के लोग भड़क गए और मोर्चरी के बाहर धरना दे दिया। जो बुधवार देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव उठाया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें