नरेगा को कृर्षि से जोड़ने एवंम नदियो को आपस मे जोडने के लिए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को पत्र - AAKOLI NEWS
Letter-to-Prime-Minister-Narendra-Modi-for-linking-NREGA-with-agriculture-and-interlinking-of-rivers |
नरेगा को कृर्षि से जोड़ने एवंम नदियो को आपस मे जोडने के लिए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को पत्र - AAKOLI NEWS
आकोली ( 23 जुलाई 2024 ) AAKOLI NEWS नरेगा को कृर्षि से जोडने एवंम देश कि नदियो को आपस मे जोडने के लिए आकोली के राजपूत समाज के जागरूक युवा पूरणसिंह काबावत ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा पत्र मे बताया कि आप के नेतृत्व मे देश दिन रात सौ गुणी प्रगति के पथ पर अग्रसर है जिसके कारण देश विदेशो मे भारत का दबदबा है दुनिया भारत कि तरफ देख रही है ।
हमारे देश भारत मे 80% प्रतिशत किसान खेती करते थे भारत अनाज का निर्यातक था उसी के कारण भारत कृर्षि प्रधान देश कहा जाता था लेकर वर्तमान मे किसानो कि विषम परिस्थित के कारण देश मे खेती का दायरा घटता जा रहा है क्योंकि कृर्षि कार्यो के लिए मजदूर नही मिलने से किसान खेती करना बन्द करते नजर आ रहे है जिसमे मुख्य रोडा नरेगा साबित हो रही है आगे काबावत ने प्रधानमंत्री जी को बताया कि जिस समय नरेगा योजना शुरू कि गई थी उस समय खेती के अलावा रोजगार के कोई साधन नही थे एवंम जब खेती कि निराई गुडाई एवंम कटाई होती थी
तब नरेगा बन्द कि जाती थी ताकी किसानो को मजदूर आसानी से मिल जाऐ लेकिन अब तो अधिकारियो कि लापरवाही के कारण नरेगा लोगो के टाइम पास का जरिया बनता जा रहा है अर्थात धरातल पर 1% प्रतिशत भी काम नही हो रहा नरेगा योजना भष्टाचार के भेट चढ चुकी है जिससे अरबो खरबो रुपये पानी मे बहते नजर आ रहे है अतः देश के विकास मे बाधक साबित हो रही है लोग फ्री योजना के आदी होते जा रहे जो देश के लिए घातक है क्योंकि आपकी सोंच है कि भारत देश आत्मनिर्भर , विकसित बने बने एवंम देश के लोग आत्मनिर्भर बनने लेकिन यह कार्य आपकी सोंच के खिलाफ काम हो रहा है इसलिए आप से अनुरोध है कि नरेगा को कृर्षि कार्यो से जोडा जाऐ
ताकी किसानो को खेती के कार्य के लिए मजदूर आसानी से मिल जाऐ तब जाकर देश मे खेती का दायरा बढेगा देश अनाज मे आत्मनिर्भर बनेगा देश मे हरियाली होगी देश के किसानो का काया कल्प होगा आगे काबावत ने बताया कि हमारे पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का सपना था कि देश कि नदियो को आपस मे जोडा जाऐ लेकिन उनका यह सपना पुरा नही हो सका अतः आप वाजपेयी जी के सपने को पूरा करते हुए देश कि नदियो को आपस मे जोडकर किसानो को बडा तोफा देने मे मुख्य भूमिका निभाऐ मुझे आप पर विश्वास ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप किसानो कि इस गम्भीर समस्याओ पर ध्यान देकर नरेगा को कृर्षि से जोड़कर व देश कि नदियो को आपस मे जोडकर देश भर के अन्न देवताओ को बडा तोफा देकर उन्हे जीवन दान देकर पुनः जीवित जरूर करेगे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें