एनडीए सरकार 3.0 का पहला बजट सर्वागिण विकास का पर्याय - भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली - JALORE NEWS
Presenting-a-budget-that-will-revive-New-India |
नव भारत का पुनरुत्थान करने वाला बजट पेश - Presenting a budget that will revive New India
जालोर ( 23 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट पेश कर दिया है. इस पर अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. दो की राय अलग अलग है
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की के केंद्र सरकार का पहला बजट मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट प्रस्तुत किया। बजट को घोषणा को लेकर भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ उठी एवं एनडीए सरकार के मंगलवार को अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट बुधवार को संसद में पेश किया। वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि यह बजट विकास की सौगातों से परिपूर्ण है।
बजट को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली से हुए विशेष संवाद में बजट की सराहना करते हुए कहा कि इस बजट में सभी क्षेत्रों के विकास आयामों को सम्मिलित किया है। यह बजट सर्वागिण विकास के पर्याय को सिद्ध करता है।
उन्होने बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के नवीन सत्र का यह पहला बजट उत्साहवर्धक है। इस बजट में युवाओं को रोजगार, स्टार्टअप को बढ़ावा, सड़क तंत्र को विकसित करना, ऊर्जा के क्षेत्र में नवाचार, प्रधामंत्री आवास योजना, छोटे कारोबारियों को सुविधा, ऋण तथा टैक्स संबंधित सुधार सहित किसानों व आमजन के लिए लाभ से परिपूर्ण और जन हितेषी बजट है। यह बजट विकास और विरासत ध्येय पर विकसित भारत की संकल्पना को साकार करता है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा की भांति सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए इस बजट की सरंचना तैयार की है। यह बजट विकसित भारत की संकल्पना के साथ सुदृढ़ और सशक्त की अवधारणा को क्रियान्वित करता है।
उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान में भाजपा की डबल इंजन सरकार का महत्वपूर्ण ध्येय किसानों की आय वृद्धि, युवाओं को रोजगार, नवीन स्टार्टअप की कार्य योजना, औद्योगिक विकास सहित आमजनों को राहत प्रदान कर उनकी सुविधाओं को आधुनिकता के साथ विस्तार करते हुए उनको सशक्त करना है।
आमजनता की राय
बजट पर राय : सेहत की परवाह सरकार को नही लोग अपनी सेहत खुद देखे
बजट पर राय : सेहत की परवाह सरकार को नही लोग अपनी सेहत खुद देखे ,हेल्थ बजट में कटौती जरूरत से 73 फ़ीसदी कम मिला , आयुष्मान योजना में राहत की उम्मीद थी पर कोई राहत नही, सेहत पर 54 फीसदी खर्च लोगो की जेब से , प्राइवेट हॉस्पिटल 8 गुना महंगा व दवा 43 फीसदी बढ़ा खर्च , सेहत पर ख़र्च करने के मामले में भूटान नेपाल भारत से आगे , सरकार की मंशा सहयोगी पार्टी के राज्य को फण्ड देने की प्राथमिकता।
प्रवीण कुमार मेघवाल
जिलाध्यक्ष नर्सिंग संगठन भारत
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें