ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
Brahmin-Goldsmith-Youth-Organization-organized-a-talent-honor-ceremony |
ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 23 जुलाई 2024 ) BHINMAL NEWS गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के सबसे बड़े संगठन श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन द्वारा ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के आराध्य गुरुदेव अणदाराम महाराज के जन्म एवं महाप्रयाण दिवस गुरु पूर्णिमा के शुभ दिवस पर गुरु धाम मोदरान में दो दिवसीय अष्टम् गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का विशाल आयोजन किया गया ।
प्रतिभा सम्मान समारोह महामंडलेश्वर रविशरणानंदगिरी महाराज के पावन सानिध्यता में आयोजित किया गया । महोत्सव का आगाज गुरु पूर्णिमा को प्रातः वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गुरु पूजन, अभिषेक और महाआरती द्वारा किया गया । वही रात्रि में भजन संध्या, भोजन महाप्रसादी का आयोजन हुआ । इस अवसर पर रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ । जिसमें भजन गायक जोगभारती एंड पार्टी, सुप्रसिद्ध भजन गायिका सरिता खारवाल, सुप्रसिद्ध नृत्य कलाकार नूतन गहलोत द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई । श्रोताओं ने भजनों का झूम कर आनंद लिया । वही समाज द्वारा सभी चढ़ावा लाभार्थियों व भामाशाहों का सम्मान-बहुमान किया गया । जिसमें सायं की भोजन प्रसादी के लाभार्थी सोनी जुगराज भीमाराम परिवार रेवतड़ा, सुबह की भोजन प्रसादी सोनी सोनमल प्रागाराम परिवार मेगलवा, अल्पाहार के लाभार्थी हरकचंद मिश्रीमल बागोड़ा, भजन संध्या, चाय कॉफी, चढ़ावा लाभार्थी, अतिथि सम्मान व आमंत्रण पत्रिका के लाभार्थी मगाराम वीराराम परिवार दासपा, शर्बत लाभार्थी शंकरलाल हंजाराम कोडका, जल व्यवस्था के लुणाराम भीमाराम परिवार दासपा, साउंड लाभार्थी केसरीमल उकाराम परिवार भाटीप, फूल डेकोरेशन लाभार्थी नेनमल जुहाराराम परिवार जुजाणी, टेंट व्यवस्था सुरेशकुमार भूपतलाल परिवार भेडाणा, अखंड ज्योत लाभार्थी सोनमल प्रागाराम परिवार मेगलवा, गुरु पूजन लाभार्थी भंवरलाल पुनमाराम परिवार दासपा का सम्मान किया गया।
वहीं आगामी गुरु पूर्णिमा के चढ़ावे बोले गए जिसमें समाज बंधुओ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । इस दौरान पूरे जिले सहित विभिन्न राज्यों में निवासरत प्रवासी बंधु सपरिवार हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।
समाज की 50 बालिकाओ द्वारा दी गई भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियां
समारोह के दूसरे दिन समाज की 50 बालिकाओं द्वारा भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदरतम् प्रस्तुतियां दी गई । जिसमें एक से बढ़कर एक भारतीय संस्कृति पर आधारित गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई और उन्हें संस्था द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया ।
350 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान, पूरे जिले में सभी कक्षा में प्रथम को लैपटॉप
महोत्सव में कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक में प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान आने वाले एक-एक विद्यार्थी को लेपटॉप भामाशाह नरपतकुमार भंवरलाल सेरणा द्वारा दिया गया । जिसमें पूरे जिले में कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में अल्पिका श्यामलाल भाद्राजून, वाणिज्य वर्ग में डिंपल मदनलाल धूम्बड़िया, कला वर्ग में सुजल सुरेशकुमार भादरूणा, कक्षा 11 में विशाल रामेश्वर जालोर, कक्षा 10 में तनवी प्रकाशभाई कोट अहमदाबाद, कक्षा 9 में हितेश सुरेशकुमार अनादरा, कक्षा 8 में कृष्णा राजेशकुमार धाणसा, कक्षा 7 में हर्षिल अल्पेशकुमार अमदाबाद, कक्षा 6 में भाग्यश्री घेवरचंद मांडवला, कक्षा 5 में कनिष्का भाविन भाई डीसा को लैपटॉप प्रदान किया गया। संगठन द्वारा जालोर जिले सहित प्रवासी बंधुओ के पूरे ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के कक्षा 5 से ऊपर सभी कक्षाओं में इस वर्ष 75 प्रतिशत से ऊपर उत्तीर्ण 350 छात्र छात्राओं को मंच पर सम्मानित किया गया ।
समाज के सभी अध्यनरत 1000 विद्यार्थियों को निःशुल्क नोट बुक सेट वितरण
युवा संगठन द्वारा पूरे समाज के सभी पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान और नोट बुक वितरण के लाभार्थी सोनी कुंदनमल चमनाराम परिवार पाथेड़ी हाल तिरुची तमिलनाडु द्वारा करीब 1000 बालक बालिकाओं को निःशुल्क नोट बुक सेट, प्रत्येक सैट मे दस नोटबुक । इस तरह 10 हजार नोट बुक निशुल्क का वितरण किया गया।
समाज के हर जरूरतमंद परिवार को मदद के लिए स्थाई कोष एवं मेडिकल रिलीफ फंड से सहयोग
ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश सोनी पुनासा ने संबोधन में संगठन के कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा समाज के जरूरतमंद परिवारों को नियमित मासिक पेंशन उपलब्ध हो सके, इसलिए स्थाई कोष योजना का शुभारंभ किया गया । इस योजना में आजीवन सदस्य बनकर उस राशि के ब्याज से समाज के जरूरतमंद बंधुओ को नियमित मासिक पेंशन भी प्रदान की जा रही है । अभी समाज के 12 परिवारों को मासिक 2000 रुपये दिये जा रहे हैं।
वहीं संगठन के द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के इलाज के लिए मेडिकल फंड की भी स्थापना की गई । जिसके द्वारा समाज के कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर आर्थिक मेडिकल सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
पर्यावरण संरक्षण मे भी संस्था आगे
रमेश सोनी ने बताया कि संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण के निमित्त भी कार्य हुए हैं जिसमें मोदरान में 500 पौधे भी तीन साल पूर्व लगाये गए थे, जिसका रखरखाव भी संस्था लगातार कर रही हैं।
1 लाख स्क्वायर फीट में बने अणदेश्वर वाटिका मे 200×60 फीट के बिना पिलर के जिले के सबसे बड़े हॉल में कार्यक्रम
ब्राह्मण स्वर्णकार समाज द्वारा 1 लाख स्क्वायर फीट में निर्माणाधीन अणदेश्वर वाटिका में बिना पिलर का 12000 स्क्वायर फीट का करीब 3000 लोगो के बैठने की क्षमता वाला एक पक्के आरसीसी हॉल का निर्माण करवाया गया है । जिसमे ये कार्यक्रम आयोजित हुआ । आजकल के तूफानी, बरसाती दौर में ऐसे विशाल हॉल की आवश्यकता अधिक होती है । ऐसे हॉल में आंधी बरसात में बिना रुके कार्यक्रम जारी रह सकते है । अणदेश्वर वाटिका मे 50 कमरे एवं चार छोटे हॉल सहित करीब 90 शौचालय स्नानघर भी तैयार हो चुके हैं । जिसका उपयोग भी इस कार्यक्रम मे शुरू हो गया।
पूरे जिले में सभी कक्षा में प्रथम को लैपटॉप प्रदान किया गया
महोत्सव में कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान आने वाले एक-एक विद्यार्थी को लेपटॉप भामाशाह नरपतकुमार भंवरलाल सेरणा द्वारा दिया गया । जिसमें पूरे जिले में कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में अल्पिका श्यामलाल भाद्राजून, वाणिज्य वर्ग में डिंपल मदनलाल धूम्बड़िया, कला वर्ग में सुजल सुरेशकुमार भादरूणा, कक्षा 11 में विशाल रामेश्वर जालोर, कक्षा 10 में तनवी प्रकाशभाई कोट अहमदाबाद, कक्षा 9 में हितेश सुरेशकुमार अनादरा, कक्षा 8 में कृष्णा राजेशकुमार धाणसा, कक्षा 7 में हर्षिल अल्पेश अमदाबाद कक्षा 6 में भाग्यश्री घेवरचंद मांडवला, कक्षा 5 में कनिष्का भाविन भाई डीसा को लैपटॉप प्रदान किया गया।
विभिन्न संस्थाओं द्वारा संगठन का सम्मान
ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन के संस्था के कार्यों से अभिभूत होकर ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष दौलतचन्द महेचा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री हंसराज कश्यप, अणदाराम सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रकाशमल सांचौर एवं सुन्धामाता सोनी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष देवीचन्द मेगलवा के हाथों श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन का सम्मान किया गया ।
संचालन मीठालाल जांगिड़ भीनमाल ने किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें