जोधपुर समेत राजस्थान के 3 शहरों में 'रेड अलर्ट' जारी, लोगों को घर में रहने को कहा
![]() |
Red-alert-issued-in-3-cities-of-Rajasthan-including-Jodhpur-people-asked-to-stay-indoors |
India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच राजस्थान के बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर में जिला प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर जनता से अपने घरों को लौटने का आग्रह किया है. जोधपुर जिला प्रशासन ने एक संदेश में कहा, 'बाजार बंद रहेंगे और सभी तरह की आवाजाही बंद रहेगी.'
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान भारत पर लगातार हमले की कोशिश कर रहा है। एहतियातन बॉर्डर वाले राज्य राजस्थान के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच, जोधपुर में एयरस्ट्राइक की संभावना जताई गई है। जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, जोधपुर ने कहा कि सायरन बजेगा। सभी को घर के अंदर जाने और सड़कें साफ करने को कहा गया है।
बाड़मेर में भी हाई रेड अलर्ट
बाड़मेर में भी हाई रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौजूदा संवेदनशील स्थिति के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट ने बाड़मेर जिले में कड़े प्रतिबंध लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत सभी नागरिकों को तत्काल प्रभाव से अपने घरों में रहने का आदेश दिया गया है। बाजार बंद करने और सभी तरह की आवाजाही पर रोक लगाए जाने का आदेश दिया गया है।
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने अलर्ट जारी करते हुए सभी लोगों को तुरंत घरों के अंदर जाने का आदेश दिया है। बाड़मेर जिला प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जो जहां है, वहीं रहें। कोई भी आवाजाही ना करें। आमजन किसी भी तरह का पैनिक ना करें।
पाकिस्तान का दुस्साहस जारी
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसमें करीब 100 आतंकवादी मारे गए। भारत ने इस स्ट्राइक को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद का एक्शन बताया। भारत ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। यह कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई। ऑपरेशन सिंदूर के लॉन्च के बाद पाकिस्तान, भारत पर लगातार हमले की कोशिश कर रहा है, जिसे हमारी सेना नाकाम कर रही है।
राजस्थान में स्थिति तनावपूर्ण
इससे पहले दिन में, सुबह 5 बजे, पाकिस्तानी सीमा पार से ड्रोन हमले कथित तौर पर शुरू होने के बाद एक और रेड अलर्ट जारी किया गया था. हालांकि, भारतीय रक्षा प्रणालियों ने सफलतापूर्वक खतरों को रोक दिया और उन्हें बेअसर कर दिया. सुबह 6 बजे तक पूरी तरह से ब्लैकआउट रहा, जो करीब 12 घंटे तक चला.
राजस्थान के अलग-अलह इलाकों में मिले मिसाइल के टुकड़े
बता दें, भारत के ऑपरेश सिंदूर के बाद पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात के कई सीमावर्ती इलाकों में मिसाइल और ड्रोन हमलों की कोशिश कर रहा है। हालांकि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम हर हमले को नाकाम कर रहा है और जवाबी कार्रवाई है पाकिस्तान के एयरबेसों को भी उड़ा रहा है। इस बीच राजस्थान के कई इलाकों में मिसाइल के टुकड़े मिले हैं। शनिवार सुबह पुलिस ने बाड़मेर से मिसाइल का मलबा बरामद किया है। ऐसा ही टुकड़े पोखरण और जैसलमेर से बरामद किए गए हैं ।
कलेक्टर के इस आदेश के बाद शहर के मुख्य बाजार बंद होने लगे हैं. पुलिस की गाड़ियां इस आदेश की मुनादी करवा रही हैं. इधर, बाड़मेर कलेक्टर ने भी लोगों से बाड़मेर की यात्रा डालने का संदेश जारी किया है. जिला कलक्टर एवं नियंत्रक (नागरिक सुरक्षा) गौरव अग्रवाल की ओर से जारी एडवाइजरी में नागरिकों से कहा गया है कि वे सतर्क रहें. राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करें.
बाड़मेर के उत्तरलाई में आसमान से गिरे जलते टुकड़े
बाड़मेर जिले के उत्तरलाई क्षेत्र में शनिवार सुबह एक रहस्यमय घटना देखने को मिली। स्थानीय निवासी रामेश्वर ने बताया कि सुबह करीब 5:15 बजे जब वे घर से बाहर निकले, तो उन्होंने आसमान में जलती हुई 10-12 वस्तुएं देखीं। कुछ ही क्षणों में ये वस्तुएं तेज धमाके के साथ ज़मीन पर गिरने लगीं। इनमें से कुछ टुकड़े सड़क पर भी गिरे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने इकट्ठा किया। रामेश्वर ने बताया कि वे उत्तरलाई क्षेत्र के बिलकुल पीछे रहते हैं और उन्हें किसी प्रकार का भय नहीं है क्योंकि सेना पूरी स्थिति को संभाल रही है।
बाड़मेर में ड्रोन देखे जाने के बाद मिला मलबा
राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तानी ड्रोन के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारतीय सेना लगातार इन ड्रोनों को मार गिरा रही है। शनिवार सुबह बाड़मेर में ड्रोन जैसी वस्तुओं का मलबा सड़क पर पाया गया। एक स्थानीय युवक ने बताया कि सुबह 5:15 बजे के करीब कुछ आवाजें सुनाई दीं और आसमान में कई जलती हुई चीजें नजर आईं। जब लोग बाहर आए तो सड़क पर ड्रोन के अवशेष मिले। इससे स्पष्ट है कि पाकिस्तान अब आम नागरिकों को भी निशाना बना रहा है।
श्रीगंगानगर में बिजली सप्लाई बंद, एयर स्ट्राइक का अलर्ट
ड्रोन हमलों की आशंका को देखते हुए श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में भी रेड अलर्ट घोषित किया गया है। सुरक्षा कारणों से श्रीगंगानगर में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। शनिवार सुबह 8 बजे जिला मुख्यालय पर सायरन बजाया गया। जिला प्रशासन ने नागरिकों से घर में ही रहने का अनुरोध किया है। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि आमजन को सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि एयर स्ट्राइक का अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान के सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन को तबाह करने का झूठ फैला रहा पाकिस्तान
![]() |
कर्नल सोफिया कुरैशी |

पाक का झूठा दावा
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारत के 10 ठिकानों पर बड़े हमले करने का झूठा दावा किया था। इसमें राजस्थान का सूरतगढ़ एयरफील्ड समेत पंजाब में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसेलिटी, उरी सप्लाई डिपो, आदमपुर में S-400 सिस्टम, देहरंग्यारी में आर्टिलरी पोजिशन और पठानकोट एयरफील्ड शामिल हैं।
5 जिलों में अलर्ट जारी
वहीं, जोधपुर, चूरू, बाड़मेर, हनुमानगढ़, बीकानेर (सिर्फ नाल एरिया में) जिले में अलर्ट जारी किया गया है। ड्रोन हमलों को देखते हुए जिला कलेक्टरों ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है। जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर में पुलिस ने मुख्य बाजारों को बंद करवा दिया है। वहीं, जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर जिले के आस-पास ग्रामीणों से बाड़मेर की यात्रा नहीं करने की अपील की है।ये हैं दिशा निर्देश:
- हवाई हमले की स्थिति में रिस्पॉन्स:नागरिकों को दिन और रात, किसी भी समय संभावित एयर रेड/ इनकमिंग प्रोजेक्टाइल परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए. प्रशासन की ओर से सायरन बजाने एवं सूचित करने पर पूर्ण सतर्कता के साथ सुरक्षित स्थान पर शरण लें. क्लीयरेंस की सूचना आने तक वहीं रहे.
- ब्लैकआउट के नियम:प्रशासन द्वारा सूचित करने पर पूर्ण ब्लैक आउट की पालना सुनिश्चित करें. साथ ही वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सूर्यास्त के उपरांत कम से कम एवं अतिआवश्यक परिस्थिति में ही घर से बाहर निकले. घरों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों की सभी रोशनियां बुझा दें. उन्हें ढंक दें ताकि कोई भी प्रकाश बाहर न जाए. यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक कदम है.
- जनसंचार के माध्यम से जागरूकता:आम नागरिकों को व्हाट्सएप संदेशों, सार्वजनिक उद्घोषणों और अन्य संचार माध्यमों के द्वारा समय-समय पर आवश्यक सूचना दी जाएगी. कृपया इन संदेशों को गंभीरता से लें और दूसरों तक भी पहुंचाएं.
- भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें:सामान्य परिस्थितियों में भी जहां तक संभव हो, कृपया अपने घरों में रहें. सुरक्षित रहें. अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाएं. किसी भी प्रकार के सामूहिक आयोजन से बचा जाए.
एयर रेड, इनकमिंग प्रोजेक्टाइल रिस्पॉन्स यानी हवाई हमले की स्थिति में सावधानी बरतने को कहा गया है।
- प्रशासन द्वारा सूचित करने पर पूर्ण ब्लैकआउट का पालन सुनिश्चित करें।
- सूर्यास्त के उपरांत कम से कम एवं अति आवश्यक परिस्थिति में ही घर से बाहर निकलें।
- शाम होते ही घरों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों की सभी रोशनिया बुझा दें या उन्हें ढक दें ताकि कोई भी प्रकाश बाहर नहीं जाए।
- सामान्य परिस्थिति में भी जहां तक संभव हो अपने घरों में ही रहें। अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ना जाएं।
- किसी भी प्रकार के सामूहिक आयोजन से बचें।
- आम नागरिकों को व्हाट्सएप संदेशों, सार्वजनिक उद्घोषणों और अन्य संचार माध्यमों से समय-समय पर आवश्यक सूचना दी जाएगी।
- सरकार और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालना करें।
- राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के इस प्रयास में अपने कर्तव्य का पालन करें।
जोधपुर में रेड अलर्ट: चप्पे-चप्पे में गश्त कर रही पुलिस, यहां देखें कैसे हैं शहर के हालात
पुलिस बंद करवा रही बाजार
जोधपुर की पुलिस लगातार वैन से अनाउंसमेंट करके लोगों से अतिशीघ्र बाजार खाली करने की अपील कर रही है। इस बीच लोग जरूरी सामान लेकर तेजी से अपने घरों की तरफ बढ़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि बाजार जल्द बंद हो जा रहे हैं, ऐसे में उनके लिए खाने का सामान खरीदना मजूबूरी है।तय समय से पहले ब्लैक ऑउट
नगर के लोगों का कहना है कि जोधपुर में निर्धारित समय से पहले ही पुलिस ब्लैक आउट करवा रही है। लोगों ने बताया कि बीते गुरुवार को ब्लैक आउट का टाइम रात में 12:30 बजे से सुबह 4 बजे तक था, लेकिन पुलिस ने रात को 9 बजे ही ब्लैक आउट करा दिया। इसी तरह से शुक्रवार को भी ब्लैक आउट का समय रात में 12 बजे से सुबह 4 बजे था। इस दिन भी पुलिस ने रात 9 बजे से लोगों को घर भेजना शुरू कर दी।----------------------------------
भाग 2 अंग्रेजी भाषा में
----------------------
'Red alert' issued in 3 cities of Rajasthan including Jodhpur, people asked to stay indoors
Red alert in Jodhpur: Police patrolling every nook and corner, see here how the condition of the city is
Police is closing the market
Continuous attacks on Phalodi
Alert in these districts of Rajasthan
These are the guidelines:
People have been asked to be cautious in case of air raid, incoming projectile response.
- Ensure that complete blackout is observed when informed by the administration.
- Leave the house after sunset only in the least and in case of extreme necessity.
- Switch off all lights of houses, offices and establishments as soon as evening falls or cover them so that no light goes out.
- Stay in your homes as much as possible even in normal circumstances. Do not go to crowded areas unnecessarily.
- Avoid any kind of mass gathering.
- Common citizens will be given necessary information from time to time through WhatsApp messages, public announcements and other communication media.
- Follow the guidelines issued by the government and administration.
- Perform your duty in this effort of national unity and security.
एक टिप्पणी भेजें