प्रभु एवं गुरु भक्ति के तहत राजेन्द्र पूनम ग्रुप के सदस्यों ने लिया लाभ - BHINMAL NEWS
![]() |
Members-of-Rajendra-Poonam-Group-took-benefit-under-the-devotion-of-God-and-Guru |
प्रभु एवं गुरु भक्ति के तहत राजेन्द्र पूनम ग्रुप के सदस्यों ने लिया लाभ - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल / बैगलूरू ( 23 जुलाई 2024 ) BHINMAL NEWS राजेन्द्र पूनम ग्रुप के 50 सदस्यों ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आदाणी तीर्थ यात्रा का लाभ लिया ।
ग्रुप के सदस्य भैरव जैन ने बताया कि बैगलूरू से भक्त गण पेद् दतुम्बलम् तीर्थ यात्रा पर गये । वहां पर तीर्थंकर पार्श्वमणि पार्श्वनाथ की दिन भर सेवा पूजा की । इस यात्रा के आयोजन का लाभ भी सामुहिक रूप से लिया जाता है । वहां सभी लोगों ने प्रभु भक्ति का आनंद उठाया । इस बार गुरु पूर्णिमा होने के कारण गुरु भक्तों ने पूरे मन से गुरु महिमा का बखान किया । गुरु देव के संगीत, भजन एवं गजलों द्वारा गुरु भक्ति के गीतों से माहौल को भक्ति मय बना दिया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर रमेश बालर, दलीचंद, गणेश लुणीय मुथा, कुमारपाल, भैरव, बाबुलाल सोफाडिया, विकास, किरण, रविन्द्र, दिनेश लम्बु, जुगराज भंडारी, रमेश सोलकी, हितेष, नरपत, किशोरकुमार, विजय दादा, जितेन्द्र, अनील, ललित, रमेश क्षत्रिय बोरा, विक्रम, सुभाषचन्द्र सवानी, पृथ्वीराज, विनोद, रविन्द्र, संजय, गुलाब मोदी, प्रकाश, अशोक नाग, खेमचंद, चंपालाल श्रीश्रीमाल, जयंतीलाल, दाईंबाईं, संगीता वेद मुथा, मधुदेवी, अलकादेवी, जशोदादेवी, सीमादेवी, मधुदेवी, कमलादेवी, संतोषदेवी सहित कई सुश्रावक एवं सुश्राविका उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें