न्यू मार्डन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को किया याद - RANIWARA NEWS
![]() |
Children-of-New-Modern-Public-School-remembered-Lokmanya-Bal-Gangadhar-Tilak |
न्यू मार्डन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को किया याद - RANIWARA NEWS
पत्रकार टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 23 जुलाई 2024 ) RANIWARA NEWS कस्बे के निकटवर्ती न्यू मार्डन पब्लिक स्कूल रानीवाड़ा खुर्द में मंगलवार को लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! इस दौरान संस्था प्रधान जसपाल राणा ने स्कूली बच्चों को तिलक के बारे में अधिक जानकारी देते हुए
बताया कि लोकमान्य तिलक को भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में हमेशा एक महान व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा। वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने राष्ट्रवाद की भावना को प्रज्वलित करने के लिए अथक प्रयास किया और साथ ही शिक्षा व सेवा पर जोर दिया।
वहीं अध्यापक कन्हैया लाल प्रजापत ने कहा कि वह एक भारतीय राष्ट्रवादी, पत्रकार, शिक्षक, समाज सुधारक, वकील और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के लोकप्रिय नेता थे। बाल गंगाधर तिलक, जिन्हें 'भारतीय अशांति के जनक' के रूप में जाना जाता है। वह उन नेताओं में से एक हैं जो भारत में स्वराज या स्व-शासन के लिए हमेशा खड़े हुए। महात्मा गांधी ने उन्हें 'आधुनिक भारत का निर्माता' भी कहा था।
इस अवसर पर संस्था प्रधान जसपाल राणा, अध्यापक कन्हैया लाल प्रजापत,श्रवण कुमार कोली, मंगलाराम परिहार, नरेंद्र कुमार कालमा ,चतरा राम राणा सहित स्कूली बच्चें व अन्य आमजन भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें