डावल में दी वित्तीय साक्षरता की जानकारी - SANCHORE NEWS
![]() |
Information-on-financial-literacy-given-in-Daval |
डावल में दी वित्तीय साक्षरता की जानकारी - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 23 जुलाई 2024 ) SANCHORE NEWS सांचौर के निकटवर्ती डावल ग्राम पंचायत में चल रहे मानरेगा स्थल पर नाबार्ड और भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा मनी वाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र के परियोजना के मानरेंगा स्थल पर वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमे 45 से अधिक पुरुषो महिला ने भाग लिया गया।
क्रिसिल फाउंडेशन के सेंटर मैनेजर रमजान ने कहा कि साक्षर होने के साथ में वित्तीय साक्षर होना आज के समय बहुत जरूरी है ।
खान ने बताया की श्रमिको को बताते हुए कहा की सरकारी बैंकों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने की बात कही गई।
जिला अग्रणी बैंक अधिकारी अवतार सिंह कविया ने बताया की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इन दोनो योजनों में 20 रूपये और 436 रुपिये का वार्षिक प्रीमियम निवेश कर योजनाओ से जोड़ने की जानकारी दी गई,साथ में अटल पेंशन,सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी दी गई।
जिला अग्रणी बैंक अधिकारी अवतार सिंह कविया ने बताया की ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए किसी अनजान व्यक्ति के साथ में ओटीपी, सीवीवी पिन एटीएम संबंधित जानकारी बैंक की तरफ नहीं मांगी जाती है। अपने खाते में मोबाइल नम्बर जरूर जोडवे और ज्यादा से ज्यादा डिजिटल बैंकिंग अपनाने का प्रयास करे
इस मौके पर पुरुष फगलु राम,छोगा राम,प्रभु राम,लक्ष्मण राम,मोहनी देवी,कमला देवी,पारु देवी,नोजी देवी कई श्रमिक मौजूद रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें