आठ दिवसीय जैन तीर्थ यात्रा गिरनार-पालीतणा- शंखेश्वर सम्पन BHINMAL NEWS
Chhajed-honored-at-Shankheshwar-Jain-pilgrimage |
शंखेश्वर जैन तीर्थ पर छाजेड़ हुए सम्मानित - Chhajed honored at Shankheshwar Jain pilgrimage
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
जोधपुर ( 30 अक्टूबर 2023 ) BHINMAL NEWS मानव सेवा एवं जीवदया प्रेमी रमेश छाजेड़ रामसर ने अपने मित्रो के साथ सपरिवार जैन तीर्थ गिरनार, पालीतणा, शंखेश्वर आदि तीर्थों की यात्रा की ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस दौरान कई साधु-साध्वी सहित तीन आचार्यो के दर्शन वंदन करते हुए प्रभु भक्ति का लाभ लिया । शंखेश्वर पहुंचने पर मानव सेवा व जीवदया का कार्य करने पर आचार्य जिन कविंद्रसागर म.सा.की पावन निश्रा में जय जिनेन्द्र गोतम निधि ट्रस्ट शंखेश्वर द्वारा समाज सेवी जीवदया प्रेमी रमेश छाजेड़ रामसर को तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर, शाल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया छाजेड़ जोधपुर की कई संस्थाओं से जुड़े हुए है । छाजेड के नेतृत्व में बाल बसेरा के बालक बालिकाओं, वृद्धाश्रम, गौशाला की प्रति दिन सेवा करते हुए कार्य कर रहे हैं । इनकी संस्था द्वारा हर महीने साधर्मिक परिवारों को राशन सामग्री वितरित की जाती है । इसी कड़ी में दीपावली पर्व के अवसर पर 165 साधार्मिक परिवारों को राशन-खाद्य सामग्री दानदाताओ के सहयोग से वितरित की जाएगी । इसी कड़ी में जीवदया में गौशाला में सूखे चारे की गाड़ियां भिजवाई जा रही है ।
मानव सेवा संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष रमेश छाजेड़ रामसर ने बताया कि वे सभी सहयोगी दानदाताओ की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं । दानदाता संस्था के हर कार्य में तन मन धन से अपना पूर्ण सहयोग करते है । इसी सहयोग के चलते आज तक संस्था निरंतर सेवा कार्य करती आ रही है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें