BHINMAL NEWS नारी गौरव की उपाधि से विभूषित हुईं डॉ. इन्दु जैन
Dr.-Indu-Jain-honored-with-the-title-of-Nari-Gaurav |
BHINMAL NEWS नारी गौरव की उपाधि से विभूषित हुईं डॉ. इन्दु जैन
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 अक्टूबर 2023 ) BHINMAL NEWS जैन समाज की महत्वपूर्ण हस्तियों में से एक डाॅ इन्दु जैन को नारी गौरव की उपाधि से सम्मानित किया गया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि निर्यापक मुनि सुधासागर महाराज के आशीर्वाद एवं सानिध्य में आयोजित वृहद महिला सम्मेलन में जिनधर्म रक्षक संगठन की संस्थापिका, जैन-धर्म-दर्शन-संस्कृति-प्राकृत-अपभ्रंश, संस्कृत-हिन्दी भाषा, ब्राह्मी लिपि के संरक्षण-संवर्धन में निरंतर महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं नवीन संसद भवन के ऐतिहासिक भूमि पूजन एवं उद्घाटन समारोह में जैनधर्म का प्रतिनिधित्व कर जैन समाज को गौरवान्वित करने, विद्वत् परिषद की सदस्या, शाकाहार प्रचारक, अंतरराष्ट्रीय जैन प्रतिनिधि, विदुषीरत्न डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव को नारी गौरव की उपाधि से सम्मानित किया गया । अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला सम्मेलन में भारत के विभिन्न प्रांतों से आईं लगभग 5000 महिलाओं के वृहद सम्मेलन में दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शीला जैन डोडिया एवं महामंत्री श्रीमती इंदु गांधी, डॉ.ऋचा जैन एवं महिला महासमिति की मुख्य पदाधिकारियों द्वारा डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव को ताज पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर नारी गौरव की उपाधि से सम्मानित किया।
निर्यापक मुनिपुंगव सुधासागर महाराज ने जिन धर्म रक्षक संगठन के माध्यम से नई पीढ़ी को धर्म से जोड़ने एवं जैन धर्म की निरंतर प्रभावना करने के लिए डॉ. इन्दु जैन को आशीर्वाद दिया । अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला सम्मेलन का भव्य आयोजन शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अमृत सुधा सभागार हरीपर्वत आगरा में निर्यापक मुनि पुंगव सुधासागर महाराज के सानिध्य एवं दिगंबर जैन धर्म प्रभावना समिति के तत्वावधान में श्रीमती शीला जैन डोडिया के संयोजन एवं नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर धर्म प्रभावना समिति के प्रदीप जैन पीएसी, नीरज जैन, मनोज जैन, निर्मल मोठया, पन्नालाल बैनाड़ा, हीरालाल बैनाड़ा, समकित जैन, ममता जैन, उषा मार्शल्स, बीना बैनाड़ा, शशि पाटनी उषा मोठया, उमा मोठया समस्त आगरा सकल जैन समाज के लोगों ने इस वृहद महिला सम्मेलन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें