टूरिस्ट वीजा पर आकर विदेशी युवतियां कर रही थी गंदा धंधा, पुलिस बनी ग्राहक तब खुला राज
Foreign-girls-were-doing-dirty-business-after-coming-on-tourist-visa-police-became-customers-then-the-secret-Was-revealed |
टूरिस्ट वीजा पर आकर विदेशी युवतियां कर रही थी गंदा धंधा, पुलिस बनी ग्राहक तब खुला राज
बालोतरा ( 14 अक्टूबर 2023 ) पचपदरा कस्बे के समीप जोधपुर-बाड़मेर बायपास मार्ग पर शुक्रवार देर रात को पुलिस ने होटल की आड़ में संचालित वैश्यावृत्ति के अड्डे पर डिकॉय ऑपरेशन कर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में पुलिस ने होटल से वैश्यावृत्ति में लिप्त 9 विदेशी लड़कियों समेत 16 जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें 10 लड़कियां व अड्डा संचालक समेत 6 लड़कें शामिल है। कार्रवाई के दौरान पुलिस को होटल के कई कमरों में युवक व युवतियां आपत्तिजनक हालात में मिले। होटल के कमरों से शराब व बीयर के अलावा, कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पुलिस ने वहां से तीन मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया है। कुछ विदेशी युवतियां पर्यटन तो कुछ व्यावसायिक वीजा पर भारत आई हुई थी।
पचपदरा पुलिस उप अधीक्षक भूपेन्द्र चौधरी ने बताया कि पचपदरा में मंडापुरा गांव की सरहद में डीम्स वेज होटल की आड़ में जिस्मफिरोशी के अड्डे के चलने की मुखबिर से सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने डिकॉय ऑपरेशन की कार्ययोजना बनाते हुए एक कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर होटल में भेजा, जहां पर कांस्टेबल ने डिकॉय ऑपरेशन में वैश्यावृत्ति होने की जानकारी वृत्ताधिकारी दी। इस पर पुलिस टीम होटल पर दबिश दी।
तलाशी के दौरान पुलिस ने होटल से 10 युवतियों को पकड़ा। जिनमें से 8 युवतियां थाइलेंड, एक युवती लाओस व एक युवती आंध्रप्रदेश की मिली। पुलिस को छापामार कार्रवाई के दौरान होटल से शराब व बीयर की बोतलों के अलावा बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री मिली है। वहीं पुलिस ने होटल से सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क, शराब की बोतलें, बीयर की बोतलें समेत अन्य बड़ी मात्रा आपत्तिजनक सामग्री जब्त कर पूरे मामले की जांच शुरु की है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें