JALORE NEWS राज्य स्तर पर 22 दलों के सैकड़ो खिलाड़ी रवाना , आज से शुरू होगी राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं
Hundreds-of-players-from-22-teams-left-for-the-state-level. |
JALORE NEWS राज्य स्तर पर 22 दलों के सैकड़ो खिलाड़ी रवाना , आज से शुरू होगी राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं
जालौर ( 9 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेशों की पालना में शिक्षा विभाग की खेलकूद प्रतियोगिता के राज्य स्तर पर भाग लेने के लिए शनिवार व रविवार को प्रदेश के विभिन्न स्थलों हेतु 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्रा खिलाड़ियों को रवाना किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा जालौर श्रीराम गोदारा ने जिले के सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए विद्यालय, गांव और जिला का नाम राज्य स्तर पर रोशन करने के लिए खेल नियम की पालना करते हेतु भाग लेने की अपील की। छात्रों को खेल का जीवन में महत्व बताते हुए सच्ची खेल भावना से भाग लेने हेतु नसीहत देकर रवाना किया।
प्रारंभिक शिक्षा खेलकूद आयोजन समिति के जिला संयुक्त सचिव गणपतसिंह मंडलावत ने बताया कि द्वितीय समूह प्रारंभिक शिक्षा की खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 9 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 14 अक्टूबर तक चलेगी। इस हेतु जालौर जिले से कुल 22 दलों को विधिवत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से रवाना किया गया।
यह दल हुए रवाना
द्वितीय समूह खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, खो खो, टेबल टेनिस, हॉकी, फुटबॉल, लॉन टेनिस, साइकलिंग, रोलर स्केटिंग, राइफल शूटिंग व शतरंज में भाग लेने के लिए छात्र-छात्रा दोनों वर्गों के दल भेजे गए हैं। वहीं क्रिकेट की प्रतियोगिता में छात्र वर्ग का ही आयोजन हो रहा है। इन दलों में निर्धारित संख्या अनुसार सैकड़ो की संख्या में जिले से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इन स्थानों पर आयोजन
निदेशालय द्वारा जारी पंचांग अनुसार कबड्डी मयूर स्कूल डेगाना जंक्शन नागौर, खो खो राधाकृष्णन स्कूल जैसलमेर, टेबल टेनिस नीमच रोड बड़ी सादड़ी चित्तौड़गढ़, हॉकी खुदन पूरी अलवर, फुटबॉल स्वामी केशवानंद संस्थान भादादर धोंद सीकर, क्रिकेट एडवे एकेडमी जोधपुर, लॉन टेनिस सूरजपोल कांकरोली राजसमंद, साइकलिंग हनुमानगढ़, रोलर स्केटिंग श्री महेश संस्था भीलवाड़ा, राइफल शूटिंग भुनावल अजमेर व शतरंज की खेलकूद प्रतियोगिता विवेकानंद केंद्र ऋषभदेव उदयपुर में आज से प्रारंभ हो रही है।
विभाग द्वारा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट मॉडयूल प्रारंभ
शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा खेलकूद आयोजन में भाग लेने की पारदर्शिता को लेकर द्वितीय समूह से जिला और राज्य स्तर पर पंजीकरण, परिणाम, ड्रॉज, प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन मॉड्यूल प्रारंभ किया गया है। इस आयोजन में विद्यालय की शाला दर्पण साइट से खेलकूद मॉड्यूल में जाकर सभी खिलाड़ियों के आवेदन भरे गए हैं। जिसे जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षर से अग्रेषित किया गया है। विद्यालय से किसी परेशानी के चलते जिला शिक्षा अधिकारी शाला दर्पण आईडी से यह कार्य किया जा रहा है। जो खिलाड़ियों और खेल क्षेत्र के लिए सराहनीय पहल साबित होगी।
दलाधिपति, दलप्रभारी और प्रशिक्षक रहेंगे साथ
जिला संयुक्त सचिव मंडलावत के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा की द्वितीय समूह राज्य स्तर प्रतियोगिता में मनीष कुमार ठाकुर, बसंत राठौड, फूलचंद योगी, प्रेमसिंह चौहान, सुमितकुमार, रानी देवी, हनुमानराम, कमलेशकुमार, लालाराम, संजू कुमावत, मनोज मुंडेल, शिवराज गुर्जर, मुकेशकुमार चौधरी, भूराराम, नरेश आवला, सपना देवी, राजेंद्रसिंह, रतनाराम, जसाराम, नीलम, कृष्णकुमार, दौलाराम भाटी, हनुमान कुम्हार, प्रेमाराम, पाकीजा, ममता रानी, भवानीसिंह, महेंद्र यादव, आशा बैरागी, सतीश कुमार, इमरान खान, शंकरलाल, कानसिंह बालावत, समुद्रकुमार,मनोहरसिंह और सुमित्रा सहित कई शारीरिक शिक्षक एवं कार्मिक खिलाड़ियों के साथ भाग ले रहे हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें