BHINMAL NEWS भीमाणी परिवार द्वारा आयोजित जीवित महोत्सव का आगाज सोमवार से
Jeevan-Mahotsav-organized-by-Bhimani-family-starts-from-Monday |
BHINMAL NEWS भीमाणी परिवार द्वारा आयोजित जीवित महोत्सव का आगाज सोमवार से
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 अक्टूबर 2023 ) BHINMAL NEWS शवशस्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर प्रांगण में सोमवार से भीमाणी परिवार द्वारा आयोजित जीवित महोत्सव का आगाज किया जायेगा ।मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि घेवरचन्द खीमचन्द भीमाणी एवं रामूबाई घेवरचन्द भीमाणी के जीवित महोत्सव एवं विविध तपस्या अनुमोदनार्थ पंचान्हिका महा महोत्सव हेतु कार्यक्रम सोमवार से शुरु किया जायेगा । कार्यक्रम
महोत्सव सोमवार से प्रारंभ होकर समापन शुक्रवार
को होगा । इस अवसर पर पावनतम निश्रा मालव केशरी वरिष्ठ मुनिप्रवर हितेशचन्द्रविजय म.सा. आदि ठाणा 4 एवं साध्वी किरणप्रभा म.सा आदि ठाणा 7 के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।
महोत्सव मंगल आयोजन के प्रथम दिवस सोमवार को प्रातः प्रवचन, दोपहर को शांतिनाथ पंच कल्याणक पूजन, रात्रि भक्ति संध्या माता पिता मेरे भगवान देवेश जैन इंदौर द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी । द्वितीय दिवस मंगलवार प्रातः प्रवचन, दोपहर को सिद्धिचक्र महापूजन, रात्रि भक्ति संध्या माता पिता मेरे भगवान विपिन पोरवाल बेंगलोर द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी । तृतीय दिवस बुधवार को प्रातः शक्रस्तव महाभिषेक महावीर स्वामी मंदिर प्रांगण में, प्रातः प्रवचन, दोपहर गाँव सांझी, रात्रि भक्ति संध्या माता पिता मेरे भगवान दिलीप बाफना मुंबई द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी । चतुर्थ दिवस गुरुवार को प्रातः प्रवचन, दोपहर गुरुपद महापूजन महावीर स्वामी मंदिर में,
रात्रि भक्ति भावना एक शाम माता-पिता के नाम विक्की पारेख मुंबई द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी । पंचम दिवस शुक्रवार को प्रातः प्रवचन, दोपहर अन्तराय कर्म पूजन का आयोजन किया जायेगा ।
कार्यक्रम आयोजन परिवार के साकलचंद भीमाणी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल महावीर स्वामी जैन मंदिर रहेगा तथा सभी जैन समाज के बंधुओं से अनुरोध है कि वे सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर जिन शासन की शोभा बढ़ावें । प्रति दिन पूजा भक्ति में दिलीप बाफना एंड टीम मुंबई द्वारा भक्ति में रमझट मचाएंगे एवं विधि विधान कुलदीप सर द्वारा शुद्ध विधान से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । विशेष निवेदन है कि महावीर स्वामी जैन मंदिर प्रांगण में समस्त सकल जैन संघ का प्रतिदिन प्रातः का स्वामीवात्सलय रखा गया है । जिसमें सभी जैन समाज के बंधुओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें