क्षुल्लक गणेशप्रसाद वर्णी स्मृति विद्वत्परिषद् पुरस्कार से सम्मानित हुईं डॉ. इन्दु जैन
Dr.-Indu-Jain-honored-with-Kshullak-Ganeshprasad-Varni-Memorial-Schola-ship-Award |
क्षुल्लक गणेशप्रसाद वर्णी स्मृति विद्वत्परिषद् पुरस्कार से सम्मानित हुईं डॉ. इन्दु जैन
पत्रकार माणकमल भंडारी
जोधपुर ( 15 अक्टूबर 2023 ) क्षुल्लक गणेशप्रसाद वर्णी स्मृति विद्वत्परिषद पुरस्कार देश की जानी-मानी हस्ती डाॅ इन्दु जैन को मिला ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन विद्वत्परिषद् द्वारा निर्यापक मुनिपुंगव सुधासागर महाराज एवं क्षुल्लकरत् गंभीरसागर महाराज के सान्निध्य में दिगम्बर जैन मन्दिर हरीपर्वत आगरा में आयोजित तीर्थंकर भगवान् महावीर स्वामी निर्वाण के 2550 वर्ष की उपलब्धियों एवं मूल्यांकन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी तथा विद्वत्परिषद् के 48 वें खुले अधिवेशन में जैन धर्म-दर्शन-संस्कृति-प्राकृत-अपभ्रंश, संस्कृत-हिन्दी भाषा, ब्राह्मी लिपि के संरक्षण-संवर्धन में निरंतर महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं नवीन संसद भवन के ऐतिहासिक भूमि पूजन एवं उद्घाटन समारोह में जैन धर्म का प्रतिनिधित्व करने के लिए विदुषी रत्न डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव को क्षुल्लक गणेशप्रसाद वर्णी स्मृति विद्वत्परिषद् पुरस्कार -2023 से पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार में ग्यारह हजार रूपये की राशि, प्रशस्ति पत्र एवं शाल द्वारा डॉ. इन्दु जैन को उपाध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्रकुमार जैन भारती, पुण्यार्जक ज्ञानेन्द्रकुमार गदिया, डॉ. ज्योति जैन ने पुरस्कृत किया। ज्ञातव्य है कि डॉ. इन्दु जैन पुरस्कार में प्राप्त ग्यारह हजार की पुरस्कार राशी को जिन धर्म की प्रभावना के लिए समर्पित करेंगी। राजेन्द्र नाथूलाल जैन मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट सूरत, श्रीमती मुन्नीदेवी, ज्ञानेन्द्रकुमार गदिया, संजयकुमार, स्व. नीरज गदिया परिवार से पुरस्कार के पुण्यार्जक थे।
इस अवसर पर अनेकान्त मनीषी डॉ. रमेशचंद जैन के 'अभिनन्दन ग्रन्थ' का विमोचन हुआ। राष्ट्रीय संगोष्ठी में कर्मयोगी डॉ. सुरेन्द्रकुमार जैन भारती, प्रो. फूलचन्द जैन प्रेमी, ब्र. विनोद भैया, ब्र. प्रदीप जैन सुयश, अनेकान्त मनीषी प्रो. रमेशचन्द जैन, प्रा. शीतलचन्द जैन, डॉ. जयकुमार जैन, विद्वत् सौरभ जैन, विद्वत् श्रवणकुमार जैन, अनिल जैन राजधानी, डॉ.आशीष कुमार जैन, विद्वत् अभयकुमार जैन, विदुषी डॉ. उज्ज्वला, डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव, विद्वत् अरुणकुमार जैन, विद्वत् अशोककुमार जैन शास्त्री, विद्वत् चन्द्रेश जैन, विद्वत राजकुमार जैन इन सभी विद्वानों को उनके द्वारा जैन संस्कृति के लिए किए गए महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।
समारोह के मुख्य आयोजक प्रदीप जैन पीएनसी, निर्मल जैन, मनोज जैन, नीरज जैन, आगरा चातुर्मास समिति के सभी अधिकारीगण एवं विद्वत् परिषद् के अध्यक्ष प्रो. अशोककुमार जैन, उपाध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र कुमार जैन भारती, प्रो.फूलचंद्र जैन प्रेमी, महामंत्री प्रो. विजयकुमार जैन, अरुणकुमार जैन, प्राचार्य अभयकुमार जैन, डॉ. शैलेश जैन, डॉ. जयकुमार जैन, प्राचार्य महेन्द्र जैन, डॉ.शीतलचन्द्र जैन आदि उपस्थित सभी विद्वानों ने शुभकामनाएँ एवं बधाइयां दीं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें