झूठ फैलाना कांग्रेस की पुरानी आदत - भाजपा बुथ अध्यक्ष हरिसिंह राव, बोरली SANCHORE NEWS
Names-of-villagers-working-outside-the-village-are-also-included-in-the-membership-list. |
ग्रामीणों ने बैठक लेकर भाजपा के समर्थन में अधिकाधिक मतदान करवाने की करी अपील - Villagers held a meeting and appealed for maximum voting in support of BJP.
सांचौर ( 22 अक्टूबर 2023 ) SANCHORE NEWS पिछले दिनों राजस्थान सरकर के राज्य मंत्री एवम् सांचौर विधायक सुखराम बिश्नोई के सांचौर के पास स्थित बोरली गांव में प्रवास के दौरान कुछ ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाने की खबरें जोरशोर से फैल रही हैं।
खबरों के प्रसारित होते ही ग्रामिणों एवं प्रवासियों द्वारा खबरों की सत्यता की जांच की गई जिसमें पता चला कि कांग्रेस द्वारा बीजेपी के लोगों को हताश करने और राजनीतिक वाहवाही लूटने के उद्देश्य से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा झूठी खबरें फैलाई गई।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के पैतृक गांव बोरली से कांग्रेस नेताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाने की झूठी खबर फैलाकर जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव और भाजपा कार्यकर्ताओं को कमजोर करने का प्रयास किया गया।
बैठक में उपस्थित बाबूसिंह राव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में अंतिम विदाई ले रही हैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी सदस्यता सूची में उन व्यक्तियों के नाम भी मौजूद जो गांव में दूर, अन्यत्र जगह व्यवसाय कर रहे हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम से जब प्रवासियों ने अपना नाम खबरों में सुना और पढ़ा तो वे अचंभित होकर, झूठी खबर के खंडन हेतु सोशल मीडिया एवम् मिडिया से संपर्क किया।
प्रवासी अमरसिंह राव से संवाद में उन्होंने बताया की मैं पिछले 8 माह से बोरली गांव नही गया। मैं मेरे व्यवसाय के चलते यहां रहता हूँ। पिछले दिनों जब मैनें बोरली गांव में कांग्रेस पार्टी की सस्यता ग्रहितों की सूची में मेरा नाम देखा तो मैं स्तब्ध रह गया।
प्रवासी दिलीप सिंह उन्होंने बताया कि कांग्रेस की सूची में मेरे नाम सहित अमरसिंह, पिन्टूसिंह, अजमलसिंह, सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य नाम शामिल हैं, जबकि हम पिछले काफी समय से व्यवसाय के कारण गांव नहीं गए।
उम्मेदसिंह राव ने बताया कि बोरली के पांच-छः परिवार ही कांग्रेस सर्मथक हैं। बोरली गांव लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के बहुसंख्यक मतदाताओं का गांव हैं, यहां से अभी तक कांग्रेस को भाजपा से कम ही मत प्राप्त हुए हैं।
भाजपा के बूथ अध्यक्ष हरिसिंह राव ने बताया की गांव में आयोजित भजन संध्या के कार्यक्रम में आए मंत्री सुखराम बिश्नोई का आतिथ्य सत्कार करने को अलग तरीके से दर्शाकर, कांग्रेस ने ओछी हरकत की हैं।
ईश्वरनाथ गोस्वामी ने बताया की हम सभी भाजपा के सदस्य हैं, जो की आजन्म तक रहेंगे। कांग्रेस ने झूठ फैलाया हैं की बोरली गांव निवासियों ने काग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैं।
बैठक में मनरूपसिह राव, बाबूसिह राव D, बाबूसिह राव V, उम्मेदसिह राव, जालमसिह राव, प्रभुसिह राव R, हरिसिह राव B, हरिसिह राव R, हरिसिह P, भरतसिह राव, छैलसिंह राव, महेन्द्रसिह राव, कुलदीपसिह राव, उत्तमसिह राव, इन्द्रनाथ गोस्वामी, हरिसिह राव N, रणछोङसिह राव, मसरूराम देवासी, चतराराम देवासी, रणछाराम मेघवाल, पप्पूराम मेघवाल, पिटू नाई, लालूसिह राव, नरपतसिह राव R, गोपालसिह राव R सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें