झुग्गी बस्तियों की कन्याओं को 6 वर्षों से करा रहे हैं भोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
Providing-food-to-slum-girls-for-6-years |
झुग्गी बस्तियों की कन्याओं को 6 वर्षों से करा रहे हैं भोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल / इंदौर ( 25 अक्टूबर 2023 ) आस्था रोटी बैंक इंदौर के आवाह्न पर अनेक दानदाता परिवारों द्वारा शारदीय नवरात्रि में झुग्गी बस्तियों की 2016 कन्याओं को भोजन, 1008 माता भक्तों को प्रसाद वितरण, 03 अनाथ आश्रम तथा 01 वृद्धाश्रम में भोजन प्रसादी बांटी गई ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि आस्था रोटी बैंक द्वारा प्रति नवरात्रि में भोजन, ठंड में कंबल, सुखा-राशन, मिठाई, कपड़े, पशु-पक्षी एवं स्ट्रीट डॉग के लिए पूरे वर्ष सेवा कार्य किए जाते हैं। इस शुभ कार्य के आयोजक आस्था जैन एवं अनिल जैन द्वारा खीर, पूरी, सब्जी के पैकेट तैयार करवा कर बस्तियों की कन्याओं को वितरित किये जाते है।
इस कार्य में समाज के अनेक दानदाता जुड़कर सहयोग प्रदान करते हैं। उन सभी दानदाताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए समय-समय पर संस्था द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया जाता है । ताकि आने वाले समय में अन्य कई लोगों को भी इस प्रकार की प्रेरणा मिलती रहे एवं अनाथ तथा जरूरतमंद बच्चों को सहयोग के रूप में मदद मिलती रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें