BHINMAL NEWS एसबीआई द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस पर सफाई अभियान के तहत की सडक की सफाई
Road-cleaning-by-SBI-as-part-of-cleanliness-drive-on-National-Cleanliness-Day |
BHINMAL NEWS एसबीआई द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस पर सफाई अभियान के तहत की सडक की सफाई
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 1 अक्टूबर 2023 ) BHINMAL NEWS एसबीआई द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस पर सफाई अभियान के तहत सडक की सफाई की गई । भारतीय स्टेट बैंक खारी रोड शाखा के स्टाफ सदस्यों द्वारा सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया । इस अवसर पर बैंक के स्टाफ सदस्यों द्वारा खारी रोड मार्ग से चंङीनाथ मार्ग की मुख्य सड़क के ऊपर दोनों तरफ सफाई कर श्रमदान किया गया । सड़क के किनारे पर अच्छे से कचरा हटाकर पूरी गली को साफ सुथरा किया गया । कार्यक्रम के समाप्ति पर राहगीरों द्वारा एवं स्टाफ सदस्य द्वारा वर्ष पर्यंत भारत में स्वच्छता कार्यक्रम की जागरूकता फैलाने के लिए सभी को आग्रह किया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर स्टाफ एवं स्थानीय सदस्यों द्वारा प्रति वर्ष 100 घंटे सेवा कार्य करने की शपथ ली । सभी द्वारा निश्चय किया गया कि ना तो हम कचरा फैलाएंगे तथा ना ही किसी को फैलाने देंगे । स्वच्छता का कार्यक्रम निरंतर चलता रहे और हम अपने भारत को स्वच्छ भारत के रूप में आने वाले समय में देखे ।ऐसी सभी कामना करते हुए शाखा प्रबंधक एवं सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा धन्यवाद दिया गया ।
इस अवसर पर नगर पालिका के मुकेशकुमार शर्मा द्वारा एवं अन्य स्टाफ द्वारा विशेष सहयोग दिया गया ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें