दांतीवास महारैली साथ युवा मीडिया प्रचारक जालौर की टीम भीनमाल पहुंची - मेघवाल सेवा समिति दांतीवास
Team-of-youth-media-campaigner-Jalore-reached-Bhinmal-with-Dantiwas-Maharally. |
दांतीवास महारैली साथ युवा मीडिया प्रचारक जालौर की टीम भीनमाल पहुंची - मेघवाल सेवा समिति दांतीवास
भीनमाल ( 4 सितम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS भीनमाल चार रास्ते पर शिवराज स्टेडियम परिसर मंगलवार को आजाद समाजवादी पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के रावण ने सुबह 12:00 बजे का टाइम बता कर देर रात तक पहुंच कर पहुंच कर सभा संबोधित किया गया भरत गुलशन ने बताया कि आने वाले इलेक्शन में आजाद समाज पार्टी की वोट देकर सदन में भेजने का आग्रह किया l.
जिसमें पार्टी ने कई मांगे को पूरी करने का समाज को वादा दिलाया एवं सदन में भेजने का आग्रह किया एवं पुलिस प्रशासन का बहुत ही अच्छा सहयोग रहा और मेघवाल समाज एकजुट होकर एकता परिचय दिया दिया एवं 36कॉम के लोगों ने भाग लिया गया समस्त जालौर सिरोही बाड़मेर जिलों के लोग शामिल हुए l
जिसमें आज समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद एवं पूरी टीम कार्यकर्ता भरत गुलशन युवा वीडियो प्रसार जालौर विमल बृजपाल सीमांत सैनिक महिला कमांडर बाड़मेर दुऊ खान युनेशखान सोलंकी उषा बहन मदुमेघवाल अशोक कुमार गुलशन संजय गुलशन रोबोट माइंड मास्टर श्रवण चौधरी रतनाराम काबावत रोपसी फोजाराम भगाराम हरचंद मेघवाल घेवाराम परिहार डूंगरम परिहार जेकाराम सेवड़ी एवं बहुजन समाज के समाज 36 कॉम के लोग शामिल हुए है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें