शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : अभियान के तहत भीनमाल क्षेत्र में हुई कार्यवाही JALORE NEWS
![]() |
The-investigation-team-seized-338-kg-of-red-chilli-powder-and-took-samples-for-testing |
जांच दल ने 338 किलो लाल मिर्च पाउडर सीज कर जांच के लिए सैम्पल - The investigation team seized 338 kg of red chilli powder and took samples for testing.
जालोर ( 18 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार को भीनमाल क्षेत्र में जांच दल द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सैंपल लिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जांच दल ने भीनमाल क्षेत्र का निरीक्षण किया और मिलावट का संदेह होने पर खाद्य सामग्रियों की जांच के लिए सैम्पल लिए।
टीम मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह ने भारत मसाला उद्योग खारी रोड भीनमाल से 338 किलो लाल मिर्च पाउडर सीज करते हुए जांच के सैंपल लिए साथ ही सरसों तेल के भी सैंपल लिए गए है। वहीं दुकानदारों को साफ सफाई रखने और शुद्ध खाद्य सामग्रियों के विक्रय हेतु पाबंद किया।
सैम्पल को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला जोधपुर में भेजा गया है और रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें