सांसद देवजी पटेल को जान से मारने की धमकी, एक दिन पहले हुआ था कार पर हमला - SANCHORE NEWS
![]() |
Threat-to-kill-MP-Devji-Patel |
सांसद देवजी पटेल को जान से मारने की धमकी, एक दिन पहले हुआ था कार पर हमला - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 12 अगस्त 2023 ) SANCHORE NEWS विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों की पहली सूची में नाम आते ही जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल (Devji Patel) फिर से चर्चा में आ गए हैं। भाजपा की पहली लिस्ट में नाम आने के बाद सांचौर से भाजपा के लिए प्रत्याशि बने सांसद देवजी पटेल को अब जान से माने की धमकी मिली है।
गौरतलब है कि जालोर-सिरोही सांसद और वर्तमान भाजपा के प्रत्याशी देवजी पटेल को बुधवार देर रात को अज्ञात नंबर से धमकी भरा फोन आया। सांसद के निजी सचिव गणपत कुमार ने बताया कि वाट्सएप कॉलिंग के जरिये रात 10.16 बजे सांसद को जान से मारने की धमकी दी गई। इससे पूर्व बुधवार दिन में बड़सम के पास गाड़ी पर पथराव कर गाड़ी के शीशे तोडऩे और काले झंडे दिखाने का घटनाक्रम भी घटित हुआ था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
इधर, सांसद की गाड़ी पर हमला करने के मामले में संदिग्ध लोगो को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है, सांचौर थानाधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियो की पहचान करके कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। हालांकि पुलिस ने बताया कि सांसद को फोन पर धमकी देने को लेकर पुलिस थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक फोन पर सांसद देवजी पटेल को जान से मारने की धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने दो बार कॉल कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। सांसद देवजी पटेल के पास पहला कॉल बुधवार रात 10.16 बजे आया और फिर अज्ञात ने कुछ देर बाद ही दोबारा फोन किया। दोनों बार ही सांसद को जान से मारने की धमकी दी गई।
सांसद ने विपक्ष पर साधा निशाना
इस घटना के बाद सांसद देवजी पटेल ने सीधे-सीधे विपक्ष पर निशाना साधा साधते हुए कहा असामाजिक तत्व ऐसी हरकतें कर रहे है। उन्होंने कहा कि विपक्ष बुरी तरह बौखला गया है और इस कारण ये लोग हमला और धमकी भरे कॉल जैसी हरकत कर रहे है। पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी।
कल भी काफिले पर हुआ था हमला
बता दें कि बीजेपी ने जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल को सांचौर से टिकट दिया है। तब ही से उनका विरोध किया जा रहा है। सांचौर से भाजपा प्रत्याशी व जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल के काफिले पर बुधवार को भी हमला किय गया था। हमलावरों ने पटेल की गाड़ी और उनके साथ काफिले में शामिल अन्य वाहनों पर पथराव किया था। जिससे तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। साथ ही, काले झंडे दिखाकर पटेल का विरोध किया गया। इस घटना को लेकर सांसद पटेल के निजी सचिव गणपत लाल ने सांचौर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
कौन है देवजी पटेल?
राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने देवजी पटेल को सांचौर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। देवजी पटेल वर्तमान में जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से सांसद है। वो साल 2009 में कांग्रेस के बूटासिंह को हराकर पहली बार सांसद बने थे। देवजी पटेल जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से साल 2009 से 2019 तक लगातार जीतते रहे है। देवजी एम पटेल की शुरूआती शिक्षा सांचौर में हुई और उन्होंने 10वीं के बाद अहमदाबाद में खुद का स्टील का व्यापार शुरू कर लिया था।
फोन पर मिली धमकी
जानकारी के अनुसार, किसी अज्ञात शख्स ने दो बार देवजी पहले को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है।सांसद देवजी पटेल के पास पहला कॉल बुधवार रात 10.16 बजे आया। इसे बाद एक बार फिर कॉलर ने कुछ देर बाद कॉल किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें