पूर्व छात्र परिषद का कार्यकर्ता विकास वर्ग सम्पन्न BHINMAL NEWS
Alumni-Council-s-worker-development-class-completed |
पूर्व छात्र परिषद का कार्यकर्ता विकास वर्ग सम्पन्न BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 अक्टूबर 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर के प्रारम्भिक भाग के विशाल कक्ष में आदर्श विद्या मन्दिर पूर्व छात्र परिषद का एक दिवसीय जिला कार्यकर्ता विकास वर्ग संपन्न हुआ।
उद्घाटन सत्र में विद्या भारती जोधपुर प्रान्त के संरक्षक डॉ. श्रवणकुमार मोदी ने कहा कि विद्या भारती शिक्षा संस्थान के विद्या मंदिरों के पूर्व छात्र/छात्राओं ने नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास कर आज समाज, देश, धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए संस्कारित व्यक्ति बन कर आगे आने की आवश्यकता पर बल दिया।
समापन सत्र में मुख्य वक्ता विद्या भारती जोधपुर प्रान्त के सह मंत्री भैरूपालसिंह ने कहा कि विश्व का एक मात्र स्वचालित गैर सरकारी शिक्षा संस्थान अखिल भारतीय विद्या भारती है। इसके संस्कारित एवं शिक्षित छात्र राष्ट्र सेवा की बहुत बड़ी संगठित शक्ति है। जिला संयोजक भरतसिंह राव ने स्वागत करते हुए जिले भर में पूर्व छात्रों की समाज सेवा, पर्यावरण जागरुकता तथा राष्ट्र रक्षा में योगदान का उल्लेख किया। सह संयोजक संदीप देसाई ने परिषद द्वारा पूर्व छात्रों के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आभार प्रस्तुत किया। संयोजक पूर्व छात्रा परिषद मीरा देवासी ने पूर्व छात्राओं की इकाईयों का गठन कर कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का आग्रह किया। सह संयोजक सांचोर के नरेंद्रसिंह गोहिल ने विद्यालय में पूर्व छात्रों के कार्यक्रम की रचना प्रस्तुत की। आदर्श शिक्षण संस्थान जिला निरीक्षक नरेंद्र आचार्य ने नई क्रियाधारित शिक्षा में विद्यार्थी विकास की भूमिका बताई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर संघ चालक प्रभुराम जीनगर, समाजसेवी रमेश पुरोहित मेडा, रानीवाड़ा प्रबंध समिति अध्यक्ष अमृतलाल चौधरी, पूर्व छात्र परिषद के जिला प्रमुख कान्तिलाल सूर्या, प्रधानाचार्य वीना शर्मा, ऊर्मिला खण्डेलवाल, प्रमोद दवे, विक्रमसिंह चौहान, सह प्रधानाचार्य निर्मलसिंह भाटी, समिति सदस्य श्यामसुंदर शर्मा, शंकरलाल पुरोहित, दलपतसिंह ओपावत सहित 69 दायित्ववान पूर्व छात्र विद्यार्थी और प्रभारी आचार्य उपस्थित रहे। आयोजक संकुल प्रमुख अमित व्यास ने परिचय करवाया। कार्यक्रम का संचालन विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय संगणक प्रमुख एवं उच्च माध्यमिक के सह प्रधानाचार्य आयोजन प्रभारी रामाकांतदास ने किया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें