JALORE NEWS प्रभु महावीर का शासन मोक्षदायी: गणिवर्य श्री ज्ञान रत्न
Lord-Mahavir-s-rule-gives-salvation-Ganivarya-Shri-Gyan-Ratna |
JALORE NEWS प्रभु महावीर का शासन मोक्षदायी: गणिवर्य श्री ज्ञान रत्न
जालोर ( 30 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदिश्वर द्वीप जैन तीर्थ में चंपालाल भंडारी परिवार की ओर से आयोजित आध्यात्मिक चातुर्मास में सोमवार को धर्म सभा को संबोधित करते हुए गणिवर्य श्री ज्ञान रत्न विजय जी ने कहा कि हमें प्रभु महावीर के शासन पर अटूट विश्वास रखते हुए धर्म आराधना करनी चाहिए। क्योंकि प्रभु महावीर का शासन मुक्तिदायक है।
चातुर्मास के मीडिया संयोजक हीराचंद भंडारी के मुताबिक गणिवर्य श्री ज्ञान रत्न विजय जी ने कहा कि हमें मन वचन और काया से पाप कर्म से बचना चाहिए। हर पाप सिर्फ हाथों से ही नहीं होते। पाप के बारे में विचार करना भी पाप ही होता है। किसी के बारे में अनिष्ट या बुरा विचार करना भी पाप होता है। हमें संपूर्ण विश्व के मंगल और कल्याण की कामना करनी चाहिए। किसी पाप कर्म को करने से बचना बहुत मुश्किल और कठिन होता है। एक व्यक्ति धर्म प्रवृत्ति तो कर लेगा परंतु पाप कर्म से स्वयं को नहीं बचा पाएगा। हम मोबाइल टीवी इत्यादि से दूर नहीं रह सकते और निरंतर पाप कर्म की ओर आगे बढ़ते रहते हैं। धर्म में बड़ी ताकत होती है।यदि भावपूर्वक धर्म आराधना की जाए तो सहज ही मोक्ष मिल सकता है हमारी भव भ्रमणा दूर हो सकती है। हमारी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।
धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि राज श्री आनंद मंगल विजय जी ने कहा कि महात्मा ने धर्म के चार प्रकार बताएं हैं। दान, शील,तप और भाव धर्म के प्रमुख अंग माने जाते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें