अपनी पाठशाला के बच्चों के साथ बाटी खुशियां - JALORE NEWS
![]() |
Share-happiness-with-the-children-of-your-school |
अपनी पाठशाला के बच्चों के साथ बाटी खुशियां - JALORE NEWS
जालौर ( 4 नवंबर 2023 ) JALORE NEWS एकलव्य फाउंडेशन जालोर की और से संचालित अपनी पाठशाला में शनिवार को पाठशाला के बच्चों के साथ केक काट कर अल्फाज पुत्र साकिर खान सिलावट ने अपना जन्मदिन मनाकर उनके साथ खुशियां बाटी ।
अपनी पाठशाला के संचालक भरत कुमार जीनगर ने बताया कि सबसे पहले अपनी पाठशाला के बच्चों ने अपने शिक्षा के बारे में जानकारी दी और और उन्होने क्या सीखा उसके बारे में बताया उसके बाद अपनी पाठशाला के बच्चों को ऊनी वस्त्र, भोजन की व्यवस्था एवं अल्पहार करवाकर साकिर खान पुत्र छोटू खान सिलावट की ओर से उनके पुत्र अल्फाज के जन्मदिन पर बच्चो के साथ खुशियां बाटी ।
इस अवसर पर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान ने कहां कि अपनी पाठशाला में गरीब, घुमंतू, अनाथ , कचरा चुगने वाले शिक्षा से वंचित 60 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे है। अपनी पाठशाला के बच्चों के साथ खुशियां मनाना एक अनुकरणीय कार्य है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में किसी का बर्थडे आने पर बड़ी-बड़ी होटल एवं रेस्टोरेंट में परिवार एव दोस्तों के साथ मनाने का फैशन बन गया है। लेकिन बर्थडे किसी गरीबी या असहाय के साथ मनाया जाए तो उसकी खुशी दोगुनी हो जाती है। उन्होने अपनी पाठशाला को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस दौरान भरत कुमार जीनगर, शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर छोटू खान सिलावट, साकिर खान सिलावट ,पंकज कुमार अल्फाज खान,गौतम सोलंकी आदि उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें